मेट्रो डिपो के लिए मकान की चढ़ी बलि तो घर की मालकिन छत से लगाने लगी छलांग

पटना मेट्रो डिपो निर्माण के लिए पहाड़ी मौजा के बैरिया बस स्टैंड के पास लगभग 76 एकड़ जमीन में डिपो निर्माण कार्य जारी है। लेकिन इस जमीन में बने करीब 37 ऐसे पक्के मकान है जिसे जिला प्रशासन के तरफ से तोड़ा जा रहा है।

मेट्रो डिपो के लिए मकान की चढ़ी बलि तो घर की मालकिन छत से लगाने लगी छलांग

PATNA: पटना मेट्रो डिपो निर्माण के लिए पहाड़ी मौजा के बैरिया बस स्टैंड के पास लगभग 76 एकड़ जमीन में डिपो निर्माण कार्य जारी है। लेकिन इस जमीन में बने करीब 37 ऐसे पक्के मकान है जिसे जिला प्रशासन के तरफ से तोड़ा जा रहा है।

ऐसे में शनिवार(3 फरवरी) को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में एक मकान को बुलडोजर के सहायता से तोड़ा जा रहा था, तभी मकान में रह रही महिला छत से कूदने की कोशिश की, जिसे लोगों के द्वारा बचा लिया गया।

वहीं मौके पर मौजूद पीड़ित पक्षों के पटना हाई कोर्ट के वकील ने कहा कि आज की जो कार्रवाई हो रही है वो सरासर कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है, क्योंकि कोर्ट का आदेश है कि इन्हें पहले पुनर्वास और उचित मुआवजा दिया जाए। लेकिन बिना नोटिस और मुआवजा के ही कार्रवाई की जा रही है, जो कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करती है।

पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट