लहसुना थाने की पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अब इस धंधेबाज को भारी मात्रा में शराब के साथ दबोचा
पटना जिले की लहसुना थाने की पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लहसुना थाना क्षेत्र के उस्मानचक बस स्टैंड के पास से एक मोटरसाइकिल पर लदा हुआ करीब 100 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ धंधेबाज युवक गौतम कुमार को गिरफ्तार किया है।
PATNA : पटना जिले की लहसुना थाने की पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लहसुना थाना क्षेत्र के उस्मानचक बस स्टैंड के पास से एक मोटरसाइकिल पर लदा हुआ करीब 100 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ धंधेबाज युवक गौतम कुमार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब धंधेबाजों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक तस्कर मोटरसाइकिल से शराब लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब धंधेबाज गौतम कुमार को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
लहसुना थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध धंधेबाजों को किसी भी कीमत पर बख्या नहीं जाएगा। पुलिस ने खुलेआम चेतावनी दी है कि अवैध काम करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इसको लेकर क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्र में शांति-सुरक्षा बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसे हर हाल में बनाए रखा जाएगा। विधि-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को भी जेल जाना ही होगा।
rsinghdp75