बिहार में अब बच नहीं सकेंगे बालू माफिया, EOU में विशेष कार्य दल का गठन, DIG मानवजीत सिंह ढिल्लों को कमान
बिहार में अवैध बालू उत्खनन पर नकेल कसने के लिए आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने विशेष कार्य दल का गठन किया है। राज्य में बढ़ते अवैध खनन, बालू माफिया और भू-माफियाओं की आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से EOU ने यह कदम उठाया है। विशेष दल का नेतृत्व आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. मानवजीत सिंह ढिल्लों करेंगे।
PATNA : बिहार में अवैध बालू उत्खनन पर नकेल कसने के लिए आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने विशेष कार्य दल का गठन किया है। राज्य में बढ़ते अवैध खनन, बालू माफिया और भू-माफियाओं की आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से EOU ने यह कदम उठाया है। विशेष दल का नेतृत्व आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. मानवजीत सिंह ढिल्लों करेंगे।
उनके सहयोग के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के साथ चार पुलिस उपाधीक्षक और पांच पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को शामिल किया गया है। यह दल अवैध उत्खनन से संबंधित मामलों में विधिसम्मत कार्रवाई करने के साथ-साथ अपराध से अर्जित परिसंपत्तियों के वित्तीय अनुसंधान पर भी काम करेगा।
विशेष टीम राज्य सरकार के संबंधित विभागों, विशेषज्ञ एजेंसियों तथा जिला स्तरीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर अभियान को प्रभावी रूप से संचालित करेगी।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में उपमुख्यमंत्री (गृह) एवं पुलिस महानिदेशक, बिहार द्वारा आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में बालू तथा भू-माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इसी के बाद आर्थिक अपराध इकाई को इस कार्यवाही की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यदि किसी को अवैध बालू खनन या बालू, भू-माफियाओं की गतिविधियों की जानकारी है, तो वह मोबाइल नंबर 9031829072 पर सूचना दे सकते हैं।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट
rsinghdp75