लालू यादव पर सम्राट चौधरी का जोरदार हमला, कहा- लालू यादव ऐसे नेता हैं जो टिकट बेचने में माहिर खिलाड़ी हैं...

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भी अब अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने जा रही हैं. वो छपरा (सारण) से चुनाव मैदान में उतरेंगी. ऐसे में अब इसे लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि- लालू यादव ऐसे नेता हैं जो टिकट बेचने में माहिर खिलाड़ी हैं. लालू यादव तो अब अपनी बेटी तक को नहीं छोड़े तो बाकी के बारे में क्या कहा जा सकता है.

लालू यादव पर सम्राट चौधरी का जोरदार हमला, कहा- लालू यादव ऐसे नेता हैं जो टिकट बेचने में माहिर खिलाड़ी हैं...
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA : इस बार राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भी लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं. ‘इंडिया’ अलायंस में सीट शेयरिंग की औपचारिक घोषणा के पहले ही राजद के तरफ से पार्टी उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर लिया गया है. इसके तहत यह निर्णय लिया गया है कि रोहिणी छपरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. वहीं, रोहिणी के नाम पर फाइनल मुहर लगने के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जमकर हमला बोला है.

बता दें, लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भी अब अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने जा रही हैं. वो छपरा (सारण) से चुनाव मैदान में उतरेंगी. ऐसे में अब इसे लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि- लालू यादव ऐसे नेता हैं जो टिकट बेचने में माहिर खिलाड़ी हैं. लालू यादव तो अब अपनी बेटी तक को नहीं छोड़े तो बाकी के बारे में क्या कहा जा सकता है.

साथ ही उन्होंने कहा कि- लालू यादव पहले अपनी बेटी से किडनी लिए उसके बाद जाकर रोहणी को टिकट दिया. यही है लालू यादव का परिचय वो टिकट बचने में माहिर हैं और उनसे बड़ा सौदाबाज शायद ही कोई है. जो इंसान अपनी बेटी को भी नहीं छोड़ता हो उसी का नाम है लालू यादव. अब इससे अधिक लालू यादव के बारे में क्या ही कहा जा सकता है. 

मालूम हो, रोहिणी आचार्य के चुनाव लड़ने को लेकर काफी दिनों से चर्चा हो रही थी. लेकिन अब लालू परिवार के तरफ से इसकी पुष्टि कर दी गयी है. रोहिणी छपरा लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरने वाली हैं. छपरा लालू यादव की कर्म भूमि है और रोहिणी भी अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत वहीं से करना चाहती हैं. वही, लालू-राबड़ी और तेजस्वी भी रोहिणी को चुनाव लड़ने के लिए हौसला दे रहे हैं.