पुरुलिया जेल में रची गई तनिष्क शोरूम लूट की साजिश, एडीजी मुख्यालय का बड़ा खुलासा, ये अपराधी कराते थे वारदात..?

आरा और पूर्णिया में तनिष्क शोरूम लूट की साजिश पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में रची गई थी। जेल में बंद शेरु सिंह उर्फ ओंकारनाथ और चंदन उर्फ प्रिंस ने लूट की दोनों बड़ी वारदात की साजिश रची थी। वारदात को अंजाम छपरा और वैशाली के लुटेरों ने दिया था। जेल में हुई छापामारी में इनके पास से मोबाइल, ब्लूटूथ और कई सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। पूछताछ में जेल में बंद इन अपराधियों ने अपना जुर्म भी स्वीकार लिया है।

पुरुलिया जेल में रची गई तनिष्क शोरूम लूट की साजिश, एडीजी मुख्यालय का बड़ा खुलासा, ये अपराधी कराते थे वारदात..?

PATNA : आरा और पूर्णिया में तनिष्क शोरूम लूट की साजिश पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में रची गई थी। जेल में बंद शेरु सिंह उर्फ ओंकारनाथ और चंदन उर्फ प्रिंस ने लूट की दोनों बड़ी वारदात की साजिश रची थी। वारदात को अंजाम छपरा और वैशाली के लुटेरों ने दिया था। जेल में हुई छापामारी में इनके पास से मोबाइल, ब्लूटूथ और कई सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। पूछताछ में जेल में बंद इन अपराधियों ने अपना जुर्म भी स्वीकार लिया है।

 मंगलवार को एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने पुलिस मुख्यालय में इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि अगर अपराधियों का एनकाउंटर नहीं होता तो छपरा में भी ये लोग बड़ी ज्वेलरी शॉप को लूट लेते। इसके लिए बकायदा पूरी प्लानिग कर ली गई थी। छपरा में भी एक बड़े ज्वेलरी शोरूम को लूटने की एक बड़ी योजना बनाई गई थी, जिसे बिहार पुलिस ने नाकाम कर दिया है।

 दरअसल, जेल में बंद शेरू और प्रिंस अपराधियों का गैंग बनाकर लूट की बड़ी वारदातों को जेल से ही अंजाम दिला रहे थे। जब आरा तनिष्क रूम में लूट हुई और अपराधी पकड़े गए तो उनके साथ कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ में पुरूलिया जेल में बंद शेरु सिंह उर्फ ओंकारनाथ और चंदन उर्फ प्रिंस के मास्टरमाइंड होने का खुलासा हुआ। अपराधियों को बिना भनक लगे, पश्चिम बंगाल पुलिस के सहयोग से जब जेल में दबिश दी गई तो इन दोनों के पास से मोबाइल, कई सिम और ब्लूटूथ मिलने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया।

 अबतक कुल 15 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अपराधियों ने पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। बताया गया कि सारण और वैशली जिले के युवाओं को ये दोनों अपराधी बनाकर अपने गैंग में शामिल कर रहे हैं और उन्हीं के माध्यम से लगातार वारदातों को अंजाम दिला रहे थे। जब जेल में बंद शेरु सिंह उर्फ ओंकारनाथ और चंदन उर्फ प्रिंस के वार्ड की तलाशी ली गई तो इनके पास से मोबाइल, ब्लूटूथ और कई सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। इस सिम से गिरफ्तार अपराधियों के नंबर पर कई बार बातचीत भी की गई है।