नवादा में जमीनी विवाद में खूनी खेल, बड़े भाई ने ही छोटे भाई की पत्नी की करवाई हत्या, मचा बवाल
नवादा में महज 07 डिसमिल जमीन क़ो लेकर रिश्तों क़ो ताक पर रखकर अपनों द्वारा हीं खून की होली खेली है। इस घटना में बड़े भाई ने हीं अपने छोटे भाई की हत्या किया है। जिसके बाद आरोपियों क़ो गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
NAWADA: नवादा में महज 07 डिसमिल जमीन क़ो लेकर रिश्तों क़ो ताक पर रखकर अपनों द्वारा हीं खून की होली खेली है। इस घटना में बड़े भाई ने हीं अपने छोटे भाई की पत्नी की हत्या करवा दी। जिसके बाद आरोपियों क़ो गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
घटना नवादा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में विगत दिनों पुर्व हुआ था, जब नवादा में कार पर सवार अज्ञात बंदूकधारियों ने ममता देवी को गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। इसी आलोक में नवादा एसपी अमरीश राहुल ने तुरंत एसडीपीओ नवादा सदर क़ो आदेेश देते हुए एसआईटी का गठन कर मामले की तफ्तीश में जुट गई थी।
एसआईटी टीम ने की त्वरित कार्रवाई: बता दें कि तकनीकी अनुसंधान करते हुए राजेश प्रसाद पिता स्व. भगवान सिंह दौलत पुर निवासी, मनोज सिंह पिता चंद्रशेखर सिंह गोनावा, रौशन कुमार उर्फ चिरकुट पिता सुधीर सिंह को इस कांड पर आर्म्स एक्ट हत्या का केस दर्ज कर जेल भेजने की एसपी अमरीश राहुल ने जानकारी दी।
प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एसपी ने बताया कि मनोज सिंह, रौशन कुमार उर्फ चिरकुट का अपराधिक इतिहास है। चिरकुट पर नगर थाना कांड संख्या 601/21 तथा 1204/21आर्म्स एक्ट एवं हत्या का केस दर्ज है, जो हाल ही में जेल से छूटने की बातें कही।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट