गांधी मैदान थाना प्रभारी राजेश कुमार निलंबित, विधि-व्यवस्था में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई

राजधानी पटना से एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई सामने आई है। गांधी मैदान थाने के प्रभारी राजेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा की अनुशंसा पर की गई, जिसे मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक जितेंद्र राणा ने मंजूरी दी।

गांधी मैदान थाना प्रभारी राजेश कुमार निलंबित, विधि-व्यवस्था में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA : राजधानी पटना से एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई सामने आई है। गांधी मैदान थाने के प्रभारी राजेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा की अनुशंसा पर की गई, जिसे मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक जितेंद्र राणा ने मंजूरी दी।

सूत्रों के अनुसार, थाना प्रभारी राजेश कुमार के खिलाफ लंबे समय से विधि-व्यवस्था बनाए रखने में असफल रहने की शिकायतें मिल रही थीं। उनके कार्यकाल के दौरान गांधी मैदान थाना क्षेत्र में कई आपराधिक घटनाएं घटीं, जिनमें समय पर कार्रवाई नहीं होने के आरोप लगे।

खासकर चर्चित गोपाल खेमका हत्याकांड में उनकी भूमिका पर सवाल उठे थे। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि राजेश कुमार ने घटना के बाद तत्काल आवश्यक कार्रवाई नहीं की, जिससे अपराधियों को लाभ मिला और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हुए।

एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने हाल ही में की गई समीक्षा बैठक में राजेश कुमार के कार्यों की विस्तृत जांच की, जिसमें कई स्तरों पर गंभीर लापरवाहियां और चूकें सामने आईं। इसके आधार पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस महकमा इसे एक सख्त संदेश के रूप में देख रहा है कि कानून-व्यवस्था से समझौता करने वालों को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट