सरकारी नौकरी की तैयारी कराने वाली अग्रणी संस्थान टीसीएच एडुसर्व की सभी शाखाओं में नया बैच 16 सितंबर से

बिहार की अग्रणी कोचिंग संस्थान टीसीएच एडुसर्व में बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई-4), सी-टेट, एसटीईटी के साथ एसएससी, रेलवे, बैंकिंग कोर्स की तैयारी के लिए सभी शाखाओं में नया बैच 16 सितंबर से शुरू होगा। पिछले पांच वर्षों में हजारों छात्र इस संस्थान से सफल हुए हैं। बैच से संबंधित अधिक जानकारी के लिए 9835813365 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

सरकारी नौकरी की तैयारी कराने वाली अग्रणी संस्थान टीसीएच एडुसर्व की सभी शाखाओं में नया बैच 16 सितंबर से
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA : बिहार की अग्रणी कोचिंग संस्थान टीसीएच एडुसर्व में बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई-4), सी-टेट, एसटीईटी के साथ एसएससी, रेलवे, बैंकिंग कोर्स की तैयारी के लिए सभी शाखाओं में नया बैच 16 सितंबर से शुरू होगा। पिछले पांच वर्षों में हजारों छात्र इस संस्थान से सफल हुए हैं। बैच से संबंधित अधिक जानकारी के लिए 9835813365 पर भी संपर्क कर सकते हैं। 

संस्थान के निदेशक सौरव झा ने बताया कि सभी तरह की आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित पढ़ाई की व्यवस्था यहां है। इस बार सरकार की घोषणा को देखते हुए बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा और एसटीईटी के लिए विशेष तैयारी की गई है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अन्य कोर्स के लिए भी योग्य शिक्षक आधुनिक तकनीक से विद्यार्थियों को तैयार करते हैं ताकि प्रतियोगी परीक्षाओं में उनकी सफलता शत-प्रतिशी सुनिश्चित हो सके।