सुशील मोदी का पार्थिव शरीर विशेष विमान से इतने बजे पहुंचेगा पटना, सीएम नीतीश ने सुशील मोदी की पत्नी से की फोन पर बात
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का निधन हो गया है। आज उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना लाया जाएगा। जहां उनका हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार होगा
PATNA: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का निधन हो गया है। आज उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना लाया जाएगा। जहां उनका हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार होगा। पिछले कुछ समय से वह कैंसर से जूझ रहे थे। उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया था कि वह 6 महीने से कैंसर से संघर्ष कर रहे हैं। जिस वजह से उन्होंने पीएम मोदी को भी बता दिया है कि लोकसभा चुनाव में वह कुछ नहीं कर पाएंगे। आखिरकार सोमवार को दिल्ली में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
सुशील कुमार मोदी का पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना लाया जा रहा है। करीब 12 बजे तक पार्थिव शरीर पटना आ जाएगा। उनके पार्थिव शरीर को पटना के राजेंद्र नगर स्थित आवास पर ले जाया जाएगा और फिर बीजेपी कार्यालय में रखा जाएगा।
CM नीतीश ने की फोन पर बात
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के निधन पर दुख व्यक्त किया है। सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर सुशील कुमार मोदी का पार्थिव शरीर विशेष विमान से दिल्ली से पटना लाया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। सीएम ने उनकी पत्नी जेसी जॉर्ज से टेलीफोन पर बात कर सांत्वना दी।