54 फीट का कांवर लेकर जलाभिषेक करने निकलेंगे श्रद्धालु, तैयारी पूरी.. 13 वर्षों से निकाल रहे हैं कांवड़ यात्रा
डाक कावरिया संघ के द्वारा हर साल की भाती इस साल भी 54 फिट का कावर लेकर पटना के एनआईटी घाट से गंगा जल भरकर बिहटा के बाबा बिटेश्वर नाथ का जलाभिषेक करेंगे जिसको लेकर कावरिया संघ की तैयारिया पूरी हो गई है।
PATNA: डाक कावरिया संघ के द्वारा हर साल की भाती इस साल भी 54 फिट का कावर लेकर पटना के एनआईटी घाट से गंगा जल भरकर बिहटा के बाबा बिटेश्वर नाथ का जलाभिषेक करेंगे जिसको लेकर कावरिया संघ की तैयारिया पूरी हो गई है।
आपको बता दें कि डाक कांवरिया संघ ने नेतृत्व मे 15 सितम्बर को लगभग 25 हजार से भी ज्यादा की संख्या में कांवरिया की टोली जलाभिषेक करने 54 फिट का कावर लेकर के एन आई टी घाट से बिहटा के लिए रवाना होंगे।
कांवरिया संघ के सचिव कमलेश कुमार ने बताया कि हमलोग, 2011 से लगातार कांवर यात्रा कर रहे है पहले तो लगभग 10 हजार श्रधालु इस यात्रा में जाते थे। लेकिन धीरे-धीरे आज 13 साल पुरा हुआ अब 40 से 50 हजार कांवरिया जिसमें महिला पुरुष बच्चे बुजुर्ग सभी लोग आते है। इस यात्रा में हाथी घोड़ा बैंड बाजा डीजे के साथ पैदल एन आई टी घाट से बिहटा जाते है और जो हमारा रूट है जिसमें लोगों का भरपूर साथ रहता है।
सावन मे न निकाल कर भादों मे इस लिए कावर यात्रा निकालते है की सावन मे मंदीर में भीड़ ज्यादा रहती है और इस यात्रा मे काफी ज्यादा श्रधालु रहते है। भादों के द्वादशी पर्दोष तिथी उस दिन हमलोग जल उठा रहे है। तेरहसौपर्दोष जो दिन होता है वो महादेव का सबसे प्रिये दिन होता है। इसलिए हमलोग भादो त्रेदशी को बाबा का जलाभिषेक करते है।
शिव भक्तो की टोली बोल बम का नारा लगाते हुए एन आई टी होते गांधीमैदान डाक बंगला महाबीर मंदीर आर ब्लॉक अनिशाबाद फुलवारी खगौल शिवाला होते बाबा बिटेश्वर नाथ मंदीर बिहटा पहुंचेगी।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट