बिहार के इस बूथ पर प्रिजाइडिंग अफसर की हार्ट अटैक से मौत, रिजर्व कर्मी को बुलाकर वोटिंग जारी
वोटिंग के दौरान मुंगेर लोकसभा सीट के सदर प्रखंड के बूथ नं. 210 पर तैनात पीठासीन अधिकारी (प्रिजाइडिंग अफसर) की मौत हो गई। जिसके बाद बूथ पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यह मतदान केंद्र मध्य विधालय शंकरपुर में स्थित है।
MUNGER: बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 5 सीटों पर आज सोमवार को चौथे चरण में मतदान डाले जा रहे हैं। सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया चालू है। जो शाम 6 बजे तक चलेगी। बिहार के बेगूसराय, मुंगेर, उजियारपुर, समस्तीपुर और दरभंगा लोकसभा सीट पर आज वोट डाले जा रहे हैं। वहीं वोटिंग के दौरान मुंगेर लोकसभा सीट के सदर प्रखंड के बूथ नं. 210 पर तैनात पीठासीन अधिकारी (प्रिजाइडिंग अफसर) की मौत हो गई। जिसके बाद बूथ पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यह मतदान केंद्र मध्य विधालय शंकरपुर में स्थित है।
मृत प्रिजाइडिंग अफसर की पहचान ओंकार कुमार चौधरी के रूप में हुई है। वे हेड मास्टर थे और टेटिया बम्वर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय खडुई में तैनात थे। पीठासीन पदाधिकारी की मौत के बाद बूथ पर थोड़ देर के लिए मतदान बाधित हुआ लेकिन जल्द ही दूसरे मतदान कर्मी को बुलाकर वोटिंग शुरू करा लिया गया है। इस बूथ पर सुरक्षा और सतर्कतता बढ़ा दी गयी है।
जानकारी के मुताबिक प्रिजाइडिंग अफसर ओंकार कुमार सिंह सवेरे से वोटिंग चालू कराने की प्रक्रिया में लगे थे। समय से मतदान शुरू कराया गया। लेकिन अचानक उनकी तबीतय बिगड़ने लगी। उन्होंने इसकी जानकारी अपने सहयोगी मतदान कर्मियों को दी। उनके इलाज से लिए मेडिकल टीम को बुलाया गया है। लेकिन उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृत अधिकारी की पत्नी का नाम रानी देवी है जो मुंगेर के भुना पंचायत में सरपंच है। मौत के शिकार ओंकार कुमार सिंह टेडिया बम्वर के खडुई प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक थे। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है जहां उसके परिजन भी पहुंचे गए।