नीतीश सरकार में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होंगे डिप्टी सीएम, दोबारा बीजेपी विधायक दल के नेता और उपनेता चुने गए
नीतीश सरकार में फिर से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ही होंगे। भाजपा विधायक दल की बैठक में दोबारा सम्राट को नेता और विजय कुमार सिन्हा को उपनेता चुना गया है। इससे पहले जदयू विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को नेता चुना गया।
PATNA : नीतीश सरकार में फिर से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ही होंगे। भाजपा विधायक दल की बैठक में दोबारा सम्राट को नेता और विजय कुमार सिन्हा को उपनेता चुना गया है। इससे पहले जदयू विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को नेता चुना गया।
अब एनडीए विधायक दल की बैठक में सीएम नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से नेता चुना जाएगा और पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को साढ़े ग्यारह बजे सुबह से आयोजित किया जाएगा।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सहित भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे। शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए पटना के गांधी मैदान में दो मंच बनाए गए हैं।
rsinghdp75