सीएम नीतीश ने किया गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल के नए भवन का निरीक्षण, पटनासिटी को जल्द मिलेगी बड़ी सौगात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को पटनासिटी दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल के नए भवन का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने अस्पताल परिसर का बारीकी से जायजा लिया और चल रहे कार्यों की प्रगति देखी। बताया जा रहा है कि यह अस्पताल का नया भवन जल्द ही उद्घाटन के लिए तैयार हो जाएगा और अगले 10 दिनों के भीतर सीएम नीतीश कुमार इसका औपचारिक शुभारंभ करेंगे।

सीएम नीतीश ने किया गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल के नए भवन का निरीक्षण, पटनासिटी को जल्द मिलेगी बड़ी सौगात
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNACITY : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को पटनासिटी दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल के नए भवन का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने अस्पताल परिसर का बारीकी से जायजा लिया और चल रहे कार्यों की प्रगति देखी। बताया जा रहा है कि यह अस्पताल का नया भवन जल्द ही उद्घाटन के लिए तैयार हो जाएगा और अगले 10 दिनों के भीतर सीएम नीतीश कुमार इसका औपचारिक शुभारंभ करेंगे।

पटनासिटी वासियों के लिए यह अस्पताल किसी बड़ी सौगात से कम नहीं होगा। लंबे समय से स्थानीय लोगों की शिकायत रही है कि गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल आकार में बड़ा होने के बावजूद सुविधाओं के मामले में काफी पीछे है। लोगों को अक्सर स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में शहर से बाहर या निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन अब इस नए भवन के तैयार होने के बाद तस्वीर पूरी तरह बदलने वाली है।

 अस्पताल में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इमरजेंसी सेवा से लेकर अत्याधुनिक जांच केंद्र और अन्य सभी जरूरी विभाग इस भवन में मौजूद रहेंगे। सीएम नीतीश कुमार के इस कदम को बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है। स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर अक्सर बिहार सरकार पर सवाल उठते रहे हैं कि राज्य में स्वास्थ्य ढांचा चरमरा गया है।

ऐसे में पटनासिटी के लिए इस नए अस्पताल भवन का उद्घाटन बिहार वासियों के लिए राहत की खबर साबित होगी। खासकर पटनासिटी की बड़ी आबादी को अब बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। निरीक्षण के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया और भरोसा दिलाया कि यह अस्पताल आने वाले समय में पटनासिटी ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधा का बड़ा केंद्र साबित होगा।

पटनासिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट