बेगूसराय में दिनदहाड़े HDFC बैंक में 20 लाख का डाका, मामले की जांच में जुटी पुलिस

बेगूसराय में अपराधियों ने दिनदहाड़े HDFC बैंक में डाका डाला है, जहां से 20 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। 4 से 5 की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। बेगूसराय के एसपी मनीष कुमार ने लूट की घटना की पुष्टि की है।

बेगूसराय में दिनदहाड़े HDFC बैंक में 20 लाख का डाका, मामले की जांच में जुटी पुलिस

BEGUSARAI: बिहार में अपराधियों का तांडव सिर चढ़कर बोल रहा है। अपराधी प्रतिदिन बिहार की पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर हल्के में निकल जा रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रह जाती है। ताजा मामला बेगूसराय से सामने आया है जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े HDFC बैंक में डाका डाला है, जहां से 20 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। 4 से 5 की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। बेगूसराय के एसपी मनीष कुमार ने लूट की घटना की पुष्टि की है।

यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के हर-हर महादेव चौक स्थित एचडीएफसी बैंक का है। बताया जा रहा है कि चार से पांच की संख्या में पहुंचे बदमाशों के पास हथियार था। गन पॉइंट पर सभी कर्मचारियों और बैंक में मौजूद लोगों को बंधक बना लिया। इसके बाद लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।

एसपी मनीष कुमार ने कहा कि सुबह करीब 11 बजे की घटना है। हम लोग सीसीटीवी फुटेज देख रहे हैं। किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है। बैंक मैनेजर के अनुसार अभी वो लोग 20 लाख बता रहे हैं। सीसीटीवी और बाकी कुछ जानकारी है उसके आधार पर हमलोग जांच कर रहे हैं। पांच बदमाशों की बात सामने आई है।

बैंक में पहुंचे एक ग्राहक ने बताया कि चार से पांच बदमाश पहुंचे थे। उन्होंने पिस्टल सटा दी। वहीं एक व्यक्ति ने बताया कि कुछ ग्राहकों के साथ मारपीट भी की गई है। वहीं दूसरी ओर यह बात भी सामने आ रही है कि इस घटना के बाद दो बदमाशों को बैंक के अंदर ही पकड़ लिया गया है। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। जांच और प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आगे की जानकारी सामने आएगी। पैसों के मिलान के बाद भी पता चलेगा कि कुल कितने रुपयों की लूट हुई है।