भाजपा का तेजस्वी पर हमला, कहा- जिनका घर खुद कांच का हो वो दूसरे के घर पर पत्थर नहीं फेंका करते...

ऋतुराज ने कहा कि, अभी कुछ दिन पहले किसने अपने आवास पर विधायकों को बंद करके रखा था. जिसे पुलिस छुड़वा कर ला रही थी. उन्होंने कहा- जिनका घर खुद कांच का हो वो दूसरे के घर पर पत्थर नहीं फेंका करते. उन्होंने कहा कि जन विश्वास यात्रा पर निकले तेजस्वी बिहार में बदलाव की बात कर रहे हैं लेकिन उनको यह पता होगा की बदलाव तभी आएगा जब केंद्र और राज्य में एनडीए की सरकार होगी.

भाजपा का तेजस्वी पर हमला, कहा- जिनका घर खुद कांच का हो वो दूसरे के घर पर पत्थर नहीं फेंका करते...

PATNA : महागठबंधन में हुई विधायकों की टूट को लेकर बिहार में सियासत तेज हैं. महागठबंधन के तीन विधायकों के बीजेपी में शामिल होने पर महागठबंधन के नेताओं का कहना है कि जोर जबरदस्ती और दवाब देकर बीजेपी में शामिल कराया जा रहा है. इन आरोपों का खंडन करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा कहा कि, क्या किसी को जबरदस्ती अगवा करके लाया जा रहा है? क्या किसी के साथ जोर जबरदस्ती किया जा रहा है? जो जनप्रतिनिधि हैं वो अपने मतदाताओं की आवाज को सुनते हुए अपना निर्णय ले रहे हैं.

बता दें तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए ऋतुराज ने कहा कि, अभी कुछ दिन पहले किसने अपने आवास पर विधायकों को बंद करके रखा था. जिसे पुलिस छुड़वा कर ला रही थी. उन्होंने कहा- जिनका घर खुद कांच का हो वो दूसरे के घर पर पत्थर नहीं फेंका करते. उन्होंने कहा कि जन विश्वास यात्रा पर निकले तेजस्वी बिहार में बदलाव की बात कर रहे हैं लेकिन उनको यह पता होगा की बदलाव तभी आएगा जब केंद्र और राज्य में एनडीए की सरकार होगी.

मालूम हो उन्होंने कहा- 2005 से पहले तेजस्वी के माता-पिता बिहार को किस हाल में ले गये थे यह पूरा बिहार जानता है. 2005 के बाद जो बिहार में बदलाव आया वो एनडीए के शासन में आया. बिहार को यदि विकास के रास्ते पर ले जाना है तो एनडीए की डबल इंजन की सरकार का रहना बहुत जरूरी है. साथ ही ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि, यदि आपने गरीब की हकमारी की है तभी ईडी और सीबीआई आपके घर जाएगी. मोदी जी ने साफ कहा है कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा। इसलिए हिसाब तो देना पड़ेगा.