मसौढ़ी में कुत्ते का बना आवासीय प्रमाणपत्र, 'डॉग बाबू' की फोटो देख चकरा जाएगा आपका माथा

पटना से सटे मसौढ़ी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां कुत्ते का भी आवासीय प्रमाणपत्र निर्गत कर दिया गया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां सरकारी सिस्टम की लापरवाही इतनी है कि अब कुत्तों के नाम पर भी निवास प्रमाणपत्र बनाए जा रहे हैंं। यह मजाक नहीं, हकीकत है। मसौढ़ी अंचल कार्यालय के RTPS पोर्टल से जारी एक निवास प्रमाणपत्र ने पूरे प्रशासनिक व्यवस्था को कठघरे में खड़ा कर दिया है।

मसौढ़ी में कुत्ते का बना आवासीय प्रमाणपत्र, 'डॉग बाबू' की फोटो देख चकरा जाएगा आपका माथा
Image Slider
Image Slider
Image Slider

DANAPUR : पटना से सटे मसौढ़ी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां कुत्ते का भी आवासीय प्रमाणपत्र निर्गत कर दिया गया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां सरकारी सिस्टम की लापरवाही इतनी है कि अब कुत्तों के नाम पर भी निवास प्रमाणपत्र बनाए जा रहे हैंं। यह मजाक नहीं, हकीकत है। मसौढ़ी अंचल कार्यालय के RTPS पोर्टल से जारी एक निवास प्रमाणपत्र ने पूरे प्रशासनिक व्यवस्था को कठघरे में खड़ा कर दिया है। 

दरसअल, आम निवासियों को निवास प्रमाणपत्र बनवाने के लिए काफी धक्के खाने पड़ते हैं, लेकिन एक कुत्ते का निवास प्रमाणपत्र आसानी से बन गया। सर्टिफिकेट पर साफ-साफ नाम लिखा है 'डॉग बाबू', पिता का नाम कुत्ता बाबू, माता का नाम कुटिया देवी और पता- मोहल्ला काउलीचक, वार्ड नंबर 15, नगर परिषद मसौढ़ी। इस प्रमाण पत्र की संख्या BRCCO2025/15933581 है। इस प्रमाणपत्र पर मसौढ़ी अंचल कार्यालय के राजस्व पदाधिकारी मुरारी चौहान की डिजिटल सिग्नेचर भी मौजूद है, जो इसे और गंभीर बना दिया है। 

यह प्रमाणपत्र किसी मज़ाक में नहीं, बल्कि सिस्टम के अंदर से ही सत्यापित होकर जारी किया गया है। अंचल कार्यालय के सूत्रों की मानें तो बिना राजस्व पदाधिकारी के डोंगल के किसी प्रमाणपत्र पर डिजिटल सिग्नेचर हो ही नहीं सकता। ऐसे में सवाल उठता है कि डोंगल किसने और कैसे उपयोग किया? जब इस प्रमाणपत्र संख्या को सर्च किया गया तो पता चला कि यह असल में दिल्ली की एक महिला के दस्तावेज से जुड़ा है। आधार कार्ड और पति से संबंधित दस्तावेज भी उसमें अपलोड थे। मतलब साफ है कि किसी ने दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर सिस्टम को चकमा दिया है। इधर, इस मामले में अंचलाधिकारी प्रभात रंजन ने बताया कि यह घटिया मजाक नहीं, बल्कि सरकारी दस्तावेज से छेड़छाड़ का गंभीर मामला है। 

राजस्व पदाधिकारी के डोंगल का गलत इस्तेमाल कैसे हुआ, इसकी जांच करवाई जाएगी। अंचलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि इस मामले में शामिल RTPS और राजस्व कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी और प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा, उस पर कठोर कदम उठाए जाएंगे। जांच के आदेश तत्काल प्रभाव से दे दिए गए हैं।

दानापुर से रजत कुमार की रिपोर्ट