गृह मंत्री अमित शाह आज करेंगे जगन्नाथ मंदिर में दर्शन , लेंगे मंगला आरती में हिस्सा साथ ही करेंगे गुजरात भ्रमण
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज गुजरात पहुंच गए हैं. उन्होंने अहमदाबाद के जमालपुर इलाके में ‘रथ यात्रा’ से पहले जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Temple) की ‘मंगला आरती’ में हिस्सा लेंगे। गुजरात के अहमदाबाद में मनाए जाने वाले ‘रथ यात्रा’ (Rath Yatra) उत्सव को पुरी के जगन्नाथ रथ यात्रा के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी रथ यात्रा माना जाता है.
Nbc24 Desk - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज गुजरात पहुंच गए हैं. उन्होंने अहमदाबाद के जमालपुर इलाके में ‘रथ यात्रा’ से पहले जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Temple) की ‘मंगला आरती’ में हिस्सा लेंगे। गुजरात के अहमदाबाद में मनाए जाने वाले ‘रथ यात्रा’ (Rath Yatra) उत्सव को पुरी के जगन्नाथ रथ यात्रा के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी रथ यात्रा माना जाता है. गृह मंत्री अमित शाह आज कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होने वाले हैं, आपको बता दे की इस रथ यात्रा के दौरान भी अमित शाह को दो पार्कों का उद्घाटन, एक रेलवे फ्लाईओवर और एक अस्पताल का ‘भूमिपूजन’ में भी शामिल होना है. अहमदाबाद के न्यू रानिप में गृह मंत्री अमित शाह नगर निगम (एएमसी) द्वारा एक नए बनाए गए पार्क का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद गृह मंत्री चंदलोडिया इलाके में एएमसी और रेलवे द्वारा नवनिर्मित जगतपुर रेलवे फ्लाईओवर का भी उद्घाटन करेंगे फिर वह से निकलते ही अमित शाह अहमदाबाद के क्रेडाई गार्डन इलाके में एक सार्वजनिक पार्क का उद्घाटन करेंगे. और फिर वह से रवाना होके बावला इलाके के त्रिमूर्ति अस्पताल में ‘भूमि पूजन’ कार्यक्रम के मुख्या अतिथि होंगे।