रामनवमी को लेकर प्रशासन सख्त..डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध, शोभायात्रा में भड़काऊ गाना बजाया तो होगी ये कार्रवाई

रामनवमी को लेकर सबसे बड़ा निर्णय यह लिया गया कि शोभायात्रा में डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही, किसी भी तरह का भड़काऊ गाना बजाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अगर किसी ने भी उन्माद फैलाने वाले गाने बजाए तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रामनवमी को लेकर प्रशासन सख्त..डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध, शोभायात्रा में भड़काऊ गाना बजाया तो होगी ये कार्रवाई
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNACITY : पटनासिटी के गुलजारबाग स्टेडियम में गुरुवार को रामनवमी को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) सिटी एएसपी अतुलेश झा, डीएसपी डॉ. गौरव कुमार, शोभायात्रा समिति के सदस्य और शांति समिति के सदस्य शामिल हुए। बैठक में रामनवमी के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

 सबसे बड़ा निर्णय यह लिया गया कि शोभायात्रा में डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही, किसी भी तरह का भड़काऊ गाना बजाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अगर किसी ने भी उन्माद फैलाने वाले गाने बजाए तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

सिटी एएसपी अतुलेश झा ने कहा कि रामनवमी का त्योहार हर्षोल्लास और शांति के साथ मनाया जाए। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों की तैनाती सभी संवेदनशील स्थानों पर की जाएगी और ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और अफवाहों पर ध्यान न दें। 

सिटी डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। यदि किसी ने अराजकता फैलाने की कोशिश की तो उनके खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई होगी। हर महत्वपूर्ण मार्ग और चौक.चौराहे पर पुलिस बल तैनात रहेगा। बता दें कि रामनवमी को लेकर पटना प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है, ताकि त्योहार सौहार्द और शांति के साथ संपन्न हो सके।

पटनासिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट