बिहार में बढ़ते अपराध पर राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा- राज्य में गुंडाराज, जंगलराज और माफियाराज
सावन के पहले दिन 22 जुलाई (सोमवार) से बिहार विधानसभा मॉनसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है। 5 दिनों तक चलने वाले इस सत्र का पहला दिन ही काफी हंगामेदार रहा, जिस कारण मंगलवार 11 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है।
PATNA: सावन के पहले दिन 22 जुलाई (सोमवार) से बिहार विधानसभा मॉनसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है। 5 दिनों तक चलने वाले इस सत्र का पहला दिन ही काफी हंगामेदार रहा, जिस कारण मंगलवार 11 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है। वहीं सत्र के दौरान विपक्ष सरकार को घेरने का पूरा मन बना चूका है। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री व विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने भी बढ़ते अपराध को लेकर बिहार सरकार पर हमला किया है.
सत्र में शामिल होने से पहले ही राबड़ी देवी ने साफ संकेत दे दिए कि आपराधिक घटनाओं पर एनडीए सरकार को जवाब देना ही होगा। राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में जंगलराज है, गुंडाराज है। बिहार में माफियाओं का कब्जा है, जो जनता के लिए ठीक नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि आज सत्र का पहला दिन है. हाउस में अपराध पर आगे बोंलेंगे. जब सदन की कार्यवाही शुरू होगी तो राज्य के बढ़ते अपराध पर हमलोग सरकार से सदन में जवाब मांगेगे. आपको बता दें कि आज विधानसभा के भी विपक्ष ने बढ़ते अपराध को लेकर जमकर हंगामा किया है और कार्य स्थगन लाया गया है.
राबड़ी देवी न कहा कि बिहार विधानपरिषद के सभापति के लिए हमलोगों ने अवधेश नारायण सिंह का समर्थन किया है. विधानपरिषद में नेता विरोधी दल व पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा शुरू से ही हमलोग अवधेश नारायण जी का समर्थन करते रहे हैं. ये सदन को ठीक से चलाएंगे.