पूर्णिया तनिष्क लूटकांड: बेऊर जेल से शिवम ने फोटो भेजकर लुटेरों का बनवाया था फर्जी आधार कार्ड, पटना पुलिस ने इतनों को टांग लिया

पूर्णिया में तनिष्क शोरूम लूटकांड मामले का बेऊर जेल कनेक्शन का खुलासा पटना पुलिस ने किया है। बीते 26 जून को पूर्णिया तनिष्क शो-रूम में 2 करोड़ का सोना लूट अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया था।

पूर्णिया तनिष्क लूटकांड: बेऊर जेल से शिवम ने फोटो भेजकर लुटेरों का बनवाया था फर्जी आधार कार्ड, पटना पुलिस ने इतनों को टांग लिया

PATNA: पूर्णिया में तनिष्क शोरूम लूटकांड मामले का बेऊर जेल कनेक्शन का खुलासा पटना पुलिस ने किया है। बीते 26 जून को पूर्णिया तनिष्क शो-रूम में 2 करोड़ का सोना लूट अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया था। जिस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूटकांड में शामिल 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि पटना के बेऊर जेल से इस लूटकांड की पटकथा लिखी गई थी। वहीं पटना पुलिस ने पूर्णिया के तनिष्क शोरूम में लूट करने वाले अपराधियों के आधार कार्ड बनाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

इस गिरफ्तारी और मामले की जानकारी देते हुए पटना सेंट्रल एसपी चन्द्र प्रकाश ने बताया कि पूर्णिया तनिष्क लूट का कनेक्शन बेऊर जेल से मिलने के बाद एसटीएफ टीम को कुछ जानकारी मिली, जिसके बाद एसटीएफ और पटना के शास्त्री नगर पुलिस ने लगन स्टूडियो में छापेमारी पर आयुष को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आयुष की निशानदेही पर नवनीत को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से तनिष्क शोरूम लूट कांड में गिरफ्तार 4 अपराधियों के आधार कार्ड बनाए जाने के सबूत के साथ कई अहम दस्तावेज मिले हैं, जिसकी पड़ताल जारी है।

सेंट्रल एसपी ने कहा कि शास्त्री नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार नवनीत और आयुष ने बताया की बेऊर जेल में बंद शिवम नाम के अपराधी ने नवनीत के मोबाइल पर व्हाट्सअप के जरिए घटना में शामिल 4 अपराधियों का फोटो भेज आधार कार्ड बनवाए और उसे मुहैया करवाया था ऐसे में अपराधियों के आधार कार्ड पहचान पत्र बनाने के पीछे की मंशा अभी साफ नहीं है। दरअसल पटना पुलिस ने बेऊर जेल से अपराधिक घटनाओं में मोबाइल फोन के इस्तेमाल की बात स्वीकार की है। ऐसे में लगातार वरीय अधिकारियों के आदेश पर जेल के वार्डो में छापेमारी की कार्रवाई होती है। फिलहाल सेंट्रल एसपी ने बताया कि अपराधियों के आधार कार्ड बनाने और बेऊर जेल से तनिष्क शोरूम के कनेक्शन की पूरी छानबीन जारी है 

पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट