राजभवन परिसर में बनेगा राजेन्द्र भवन, राज्यपाल सचिवालय एवं राजभवन अतिथिगृह, शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम

राजभवन परिसर में राजेन्द्र भवन, राज्यपाल सचिवालय एवं राजभवन अतिथिगृह के निर्माण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम में बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष अधिकारियों ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से राजेन्द्र भवन, राज्यपाल सचिवालय एवं राजभवन अतिथिगृह के निर्माण कार्य से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। प्रस्तुतीकरण के पश्चात मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका निर्माण कार्य जल्द और उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें।

राजभवन परिसर में बनेगा राजेन्द्र भवन, राज्यपाल सचिवालय एवं राजभवन अतिथिगृह, शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA : राजभवन परिसर में राजेन्द्र भवन, राज्यपाल सचिवालय एवं राजभवन अतिथिगृह के निर्माण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम में बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए। 

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष अधिकारियों ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से राजेन्द्र भवन, राज्यपाल सचिवालय एवं राजभवन अतिथिगृह के निर्माण कार्य से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। प्रस्तुतीकरण के पश्चात मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका निर्माण कार्य जल्द और उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। 

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, राज्यपाल के प्रधान सचिव आरएल चोंग्यू, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।