बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी को केंद्र ने बुलाया, CISF के बनाए गए डीजी
बिहार पुलिस के डीजीपी आरएस भट्टी को केंद्र में जाने को लेकर हो रही चर्चा आखिरकार सच साबित हुई है।
PATNA: बिहार पुलिस के डीजीपी आरएस भट्टी को केंद्र में जाने को लेकर हो रही चर्चा आखिरकार सच साबित हुई है। आज उन्हें केंद्र में प्रतिनियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं। डीजीपी भट्टी अब सीआईएसएफ के डीजी बनाए गए हैं। 1990 बैच के आईपीएस रहे भट्टी को 2022 दिसंबर में बिहार के डीजीपी की जिम्मेदारी मिली थी। जारी आदेश के अनुसार DG SSB दलजीत सिंह चौधरी, DG BSF नियुक्त किया गया है। वह UP कैडर 1990 के IPS अधिकारी हैं।
बता दें कि बिहार में लगातार खराब होती कानून व्यवस्था को लेकर डीजीपी को पर लगातार निशाना साधा जा रहा था। इसी बीच इस महीने के शुरूआत में यह चर्चा शुरू हुई थी कि डीजीपी भट्टी ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन दिया है। माना जा रहा था कि इस महीने के अंत तक उन्हें केंद्र में भेजा जा सकता है।
बिहार पुलिस के लिए किया काम
बिहार के डीजीपी की जिम्मदारी मिलने के बाद आरएस भट्टी ने पुलिस व्यवस्था को मजबूत करने पर जोर दिया। सभी थानों में दो थानाध्यक्षों की नियुक्ति के साथ पुलिस व्यवस्था का आधुनिकीकरण किया। वहीं पुलिसकर्मयों के परिवार के लिए कई काम किया। हाल में ही उन्होंने ड्यूटी के दौरान शहीद होनेवाले पुलिसकर्मियों के मुआवजे को तीस लाख से बढ़ाकर ढाई करोड़ करने का फैसला लिया था।
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट