“लालटेन की लौ में केवल एक ही परिवार की गरीबी मिटी” बेतिया में पीएम मोदी ने लालू परिवार को घेरा

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को बिहार के बेतिया पहुंचे। जहां उन्होंने कई योजनाओं का शिलान्यास किया। वहीं सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में आज डिजिटल इंडिया की बहुत बड़ी चर्चा है।

“लालटेन की लौ में केवल एक ही परिवार की गरीबी मिटी” बेतिया में पीएम मोदी ने लालू परिवार को घेरा

BETTIAH: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को बिहार के बेतिया पहुंचे। जहां उन्होंने कई योजनाओं का शिलान्यास किया। वहीं सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में आज डिजिटल इंडिया की बहुत बड़ी चर्चा है। आज की तारीख में बहुत सारे विकसित देशों में भी वो सुविधाएं उपलब्ध नहीं है जो बेतिया, चंपारण में उपलब्ध है। आज की तारीख में दूसरे देशों के नेता पूछते हैं कि मोदीजी आपने इतने कम दिनों में आपने ये सब कैसे किया..तब मैं उन्हें कहता हूं कि मोदी ने नहीं बल्कि भारत के युवाओं ने किया। मोदी ने तो बस भारत के युवाओं को हर कदम पर खड़ा रहने की गारंटी दी है।

वहीं पीएम मोदी ने बिना नाम लिए लालू यादव, तेजस्वी यादव समेत राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला...पीएम मोदी ने कहा कि रऊआ जानते बानी की मोदी के गारंटी माने पूरा होखे के गारंटी..एक तरफ पूरा नया भारत बन रहा है वहीं दूसरी तरफ आरजेडी, कांग्रेस और इनका इंडी गठबंधन अभी भी 20वीं सदी की दुनिया में जी रहा है। एनडीए की सरकार कह रही है कि हर घर को सूर्य घर बनाना चाहते हैं....हम चाहते हैं कि हर घर की छत्त पर सोलर प्लांट हो..उससे वो घर भी कमाए और मुफ्त बिजली भी मिले। लेकिन इंडी गठबंधन अभी लालटेन के लौ के भरोसे जी रही है। जबतक बिहार में लालटेन के लौ का राज रहा, तबतक केवल एक ही परिवार की गरीबी मिटी, एक ही परिवार समृद्ध हुआ...पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज मोदी जब सच्चाई बताता है तो ये लोग मोदी को ही गाली देते हैं...आज की  तारीख में इंडी गठबंधन का सबसे बड़ा मुद्दा ये है कि मोदी का परिवार नहीं है..आज इंडी गठबंधन वाले चाहते हैं कि इनको लूटने का लाइसेंस मिलना चाहिए। आज भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जी होते तो क्या आज उनसे भी यही सवाल पूछते...परिवारवाद और भ्रष्टाचार के कट्टर समर्थक ये आज पूज्य़ बापू, जेपी लोहिया और बाबा साहेब आंबेडकर को भी कटघरे में खड़ा किया। इन्होंने ने भी तो अपने परिवार को बढ़ावा नहीं दिया, बल्कि देश के हर परिवार के लिए जीवन खपा दिया।

पीएम मोदी ने कहा कि मैंने बहुत ही कम उम्र में घर छोड़ दिया था। बिहार के लोग दिवाली- छठ पर जरुर अपने घर लौटते हैं। लेकिन मेरा तो घर ही नहीं है...मेरा तो पूरा भारत ही घर है और पूरे भारतवासी मेरे परिवार।

मोदी ने कहा कि मैं गरीब की हर चिंता खत्म करना चाहता हूं...इसलिए मुफ्त राशन, इलाज दे रहे हैं....महिलाओं के जीवन में कठिनाईंयां कम हो इसलिए गैस लग रहा है,  घर बनाए जा रहे , राशन दिया जा रहा है,,,मैं  चाहता हूं कि देश के युवाओं का भविष्य बेहतर हो इसलिए IIM IIT AIIMS मेडिकल कॉलेज बना रहा है....आज बिहार समेत देश भर में इथेनॉल का प्लांट बनाए जा रहे हैं....

वहीं राम मंदिर का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन पर हमला बोला...इंडी गठबंधन के लोग जैसे प्रभु श्रीराम और माता सीता के बारे में बोले रहे हैं..पूरा बिहार देख रहा है....यही परिवारवादी हैं जिन्होंने दशकों तक राम लला को टेंट में रखा...यही लोग राम मंदिर नहीं बनने दे रहे थे।