बिहार पहुंचे अमित शाह ने कांग्रेस को खूब सुनायी खरी-खोटी, कहा- 1947 में देश को तोड़ा, अब नहीं तोड़ने देंगे

बुधवार (10 अप्रैल) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार पहुंचे, जहां गया से एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी और औरंगाबाद के उम्मीदवार सुशील सिंह के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील की। उन्होंने गया-औरंगाबाद को गुरारू प्रखंड से एक साथ साधा।

बिहार पहुंचे अमित शाह ने कांग्रेस को खूब सुनायी खरी-खोटी, कहा- 1947 में देश को तोड़ा, अब नहीं तोड़ने देंगे

GAYA: बुधवार (10 अप्रैल) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार पहुंचे, जहां गया से एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी और औरंगाबाद के उम्मीदवार सुशील सिंह के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील की। उन्होंने गया-औरंगाबाद को गुरारू प्रखंड से एक साथ साधा। अमित शाह ने कहा कि आप बिहार की 40 लोकसभा सीटें देकर हम पर भरोसा करिए। मोदी जी ने राम मंदिर का वादा पूरा किया।

इस दौरान अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने ऐसे कई असंभव कार्य पूरे कर दिखाए। कांग्रेस पार्टी,लालू प्रसाद यादव राम मंदिर को लटकाते रहे,भटकाते रहे,अटकाते रहे। आपने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया, इन 5 सालों में मोदी जी ने केस भी जीता, भूमि पूजन भी किया और रामलला को अपने भव्य मंदिर में बिठाने का काम भी 22 जनवरी के दिन कर दिया। 17 अप्रैल को रामलला अपने भव्य मंदिर में पहली बार अपना जन्मदिन मनाएंगे।

इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि कांग्रेस ने 1947 में देश को तोड़ा, अब नहीं तोड़ने देंगे। उन्होंने कहा कि मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मतलब है, हमारे अर्थतंत्र को संसार में तीसरे नंबर का अर्थतंत्र बनाना। मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मतलब है, चंद्रयान, मंगलयान और आदित्ययान तीनों की सफलता दर्ज करना और मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मतलब है कश्मीर को भारत का हिस्सा बना लेना।

अमित शाह ने मंच से संबोधित करते हुए लोगों से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि आज हम आग्रह करना चाहते हैं कि एक-एक वोट आप एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में दें. औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में सुशील सिंह को और जीतनराम मांझी को गया लोकसभा क्षेत्र में अपना भारी समर्थन और वोट देते हुए भारी मतों से जिताएं।