रेलवे में नौकरी 18 साल के युवाओं के लिए: अप्लाई कर सकते हैं B.E ग्रेजुएट्स, 68 हजार रुपए तक मिलेगी सैलरी
5 लेटेस्ट सरकारी नौकरियां सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए फिर से आई है।
रेलवे में नौकरी 18 साल के युवाओं के लिए: अप्लाई कर सकते हैं B.E ग्रेजुएट्स, 68 हजार रुपए तक मिलेगी सैलरी
NBC24 DESK - 5 लेटेस्ट सरकारी नौकरियां सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए फिर से आई है। X-Ray टेक्नीशियन की नौकरी के लिए जिन युवाओं के पास UPSSSC PET 2022 स्कोर कार्ड है वो अप्लाई कर सकते हैं। 59 हजार रुपए महीना सैलरी भी सिलेक्शन के बाद मिलेगी। साथ ही इसके अलावा 254 पदों पर सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमेटिक्स में वेकेंसी भी है। वहीं इन पदों के लिए अप्लाई ग्रेजुएट्स और पोस्ट-ग्रेजुएट्स कर सकते हैं। 1.1 लाख रुपए तक सैलरी सिलेक्शन के बाद मिल सकती है। इसके साथ ही रेलवे में 500 से ज्यादा पदों पर, 321 जवाहर नवोदय विद्यालय में पदों पर और साथ ही DU में असिस्टेंट प्रोफेसर के 79 पदों पर भी वेकेंसी निकली हैं।