PM मोदी ने नीतीश को 9वीं बार सीएम बनने पर दी बधाई, तेजस्वी ने की बड़ी भविष्यवाणी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर नीतीश कुमार को 9वीं बार मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी।

PM मोदी ने नीतीश को 9वीं बार सीएम बनने पर दी बधाई, तेजस्वी ने की बड़ी भविष्यवाणी
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार में नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव और लालू यादव को दूसरी बार गच्चा देते हुए बीजेपी के साथ मिलकर एनडीए की सरकार बना ली है। नीतीश कुमार 9वीं बार बिहार के मुखिया बने हैं। वहीं बीजेपी से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम बने हैं। जेडीयू से तीन मंत्री बने हैं तो बीजेपी से भी 3 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया है। वहीं जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। निर्दलीय विधायक सुमीत कुमार सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली है।

डिप्टी सीएम बने सम्राट चौधरी को जब पत्रकारों ने पगड़ी खोलने के उनके वादे पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जल्द ही समय आने पर पगड़ी खोलने का समय और तारीख बता दूंगा। वहीं नीतीश कुमार के पलटी मारने से महागठबंधन के बचे बाकि घटक दल सीएम नीतीश से बिदके हुए हैं। दूसरी बार धोखा खाए भतीजे तेजस्वी यादव ने नीतीश की पार्टी जेडीयू को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने कहा है कि खेला अभी बाकि है, खेला अभी तो शुरु ही हुआ है...बस देखते जाइए कैसे 2024 लोकसभा चुनाव से पहले जेडीयू का सुपड़ा साफ हो जाएगा बिहार की धरती से।

पीएम मोदी ने नीतीश को दी बधाई

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर नीतीश कुमार को 9वीं बार मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। @NitishKumar जी को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी जी एवं विजय सिन्हा जी को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई। मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी। @samrat4bjp @VijayKrSinhaBih

पटना से डेस्क की रिपोर्ट