भाई की शादी में शामिल होने पहुंचे युवक की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने घर के पास फेंकी लाश

बिहार के आरा से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां एक युवक की सोमवार की रात में गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक अपने ममेरे भाई की शादी में आरा के गजराजगंज थाना क्षेत्र के नवादाबेन गांव आया हुआ था।

भाई की शादी में शामिल होने पहुंचे युवक की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने घर के पास फेंकी लाश

ARA: बिहार के आरा से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां एक युवक की सोमवार की रात में गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक अपने ममेरे भाई की शादी में आरा के गजराजगंज थाना क्षेत्र के नवादाबेन गांव आया हुआ था। मृत युवक की पहचन नवादाबेन गांव निवासी लाल जी चौहान के 24 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार उर्फ कल्लू के रुप में हुई है। अपराधियों ने हत्या के बाद युवक की लाश घर से कुछ दूरी पर ही नहर के नजदीक में फेंक दिया।

मिली जानकारी के अनुसार युवक के सिर में पीछे से गोली मारी गई थी, जो बाएं साइड ललाट से होकर निकल गई. घटना के बाद शादी का माहौल मातम में पसर गया. सूचना मिलने के बाद गजराजगंज थानाध्यक्ष हरि प्रसाद पहुंचे. घटना के पीछे क्या कारण है यह अभी पता नहीं चला है.

मृत युवक के भाई विपुल ने बताया कि नीरज एक साल से पुणे की एक कंपनी में काम करता था. ये लोग 18 साल से अपनी नानी के गांव नवादाबेन में ही मकान बनाकर रहते हैं. उनके मामा नरेश कुमार के बेटे धीरज की शादी होने वाली है. सोमवार को हल्दी के बाद अगले दिन (11 मार्च) बारात यूपी के रामगढ़ जाने वाली थी.

विपुल ने बताया कि नीरज रविवार की रात ही गांव आया था. घर से कुछ ही दूरी पर स्थित नानी के यहां वो मां को देखने के लिए गया था. मां वहां नहीं थी. वहां से वो आ रहा था तो मुझे फोन किया और कहा कि मां नहीं मिल रही है. इसके बाद वो खोजने के लिए निकल गया. काफी देर के बाद भी जब वो घर नहीं लौटा तो फिर उसे खोजने के लिए हम लोग निकल गए. इसी दौरान घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर एक व्यक्ति नहर किनारे गिरा दिखा. नजदीक जाकर देखने से पता चला कि वो नीरज था. वे लोग उसे लेकर आरा सदर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.