लोगों की मांग रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव दे अपने पद से इस्तीफ़ा : ओडिशा में हुए रेल हादसे का जिम्मेदार कौन?
ओडिशा के बालासोर के बहनागा बाजार में हादसा दिल दहलाने वाला हुआ है। आपको बता दे की ये हादसा शुक्रवार शाम को हुआ जिसकी खबर टुकड़ों टुकड़ों में सामने आयी।
NBC24 DESK - ओडिशा के बालासोर के बहनागा बाजार में हादसा दिल दहलाने वाला हुआ है। आपको बता दे की ये हादसा शुक्रवार शाम को हुआ जिसकी खबर टुकड़ों टुकड़ों में सामने आयी। पहले खबर आयी कि दो ट्रेनों की टक्कर आपस में हो गयी है फिर अचानक कुछ देर बाद एक और दिल दहलाने वाली खबर सामने आयी की दो यात्री ट्रेनें और एक मालगाड़ी की आपस में टक्कर हो गई है। फिर तो ये बात साफ़ थी की घायलों और मृतकों की संख्या 100 का आंकड़ा पार करनेवाली है और हुआ भी कुछ ऐसा ही शाम को यह खबर आयी की मृतकों की संख्या 250 पार कर चुकी है तथा घायलों की संख्या 900 है।
ऐसे में हम आपको बता दे कि वहां का मंजर कितना भयावह था किसी के हाथ कटे, तो किसी का पैर, कुछ लोग ट्रैन के नीचे कुचले गए, तो वही पटरी लोहे की ट्रेन को चिर कर उसमे जा घुसी। हम आपको बताते चलें कि ओडिशा के मुख्य सचिन प्रदीप जेना ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
बहनागा बाज़ार में रातभर चीख़पुकार मची रही कोई अपनी पत्नी से बिछड़ गया तो किसी के बच्चों ने उनके सामने दम तोड़ दिया हालांकि अभी इस बात की पुस्टि नहीं हुई है कि मृतकों में पुरुषों/महिलाओं/और बच्चों की संख्या कितनी है। शनिवार सुबह अँधेरा छठा तो इस हादसे की तस्वीर और साफ़ हुई. सामने आया की ट्रेन के डिब्बों के मलबे में अभी भी कई सव फंसे हुए हैं।
ऐसे में ये सवाल उठाए जा रहे हैं कि यह किसकी लापरवाही का नतीजा है? साथ ही लोगों की मांग यह भी है की ओडिशा रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव इस्तीफा दे।
हम आपको बता दे कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ओडिशा के लिए रवाना होंगे। साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी ओड़िशा पहुंच सकती है।