विश्व मानक दिवस पर पटना शाखा कार्यालय ने किया गुणवत्ता दौड़ का आयोजन

भारतीय मानक ब्यूरो की पटना शाखा कार्यालय द्वारा विश्व मानक दिवस पर गुणवत्ता दौड़ का आयोजन किया गया। न्यू पाटलिपुत्रा गोलंबर के पास गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक के प्रांगण में आयोजित गुणवत्ता दौड़ का उद्घाटन राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड के प्राचार्य और सचिव डॉ. चंद्रशेखर सिंह, प्रोफेसर दयाशंकर सिंह, एवं डॉ. आरएन सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

विश्व मानक दिवस पर पटना शाखा कार्यालय ने किया गुणवत्ता दौड़ का आयोजन
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA : भारतीय मानक ब्यूरो की पटना शाखा कार्यालय द्वारा विश्व मानक दिवस पर गुणवत्ता दौड़ का आयोजन किया गया। न्यू पाटलिपुत्रा गोलंबर के पास गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक के प्रांगण में आयोजित गुणवत्ता दौड़ का उद्घाटन राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड के प्राचार्य और सचिव डॉ. चंद्रशेखर सिंह, प्रोफेसर दयाशंकर सिंह, एवं डॉ. आरएन सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर पटना शाखा कार्यालय के संयुक्त निदेशक विजय कुमार गौरव ने अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि मानक उत्पाद की गुणवत्ता का आधार है, जो उपभोक्ताओं को यह विश्वास दिलाता है कि हमारे द्वारा उपभोग की जाने वाली उत्पाद एवं सेवाएं उपयुक्त और गुणवत्तापूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन विश्व मानक दिवस के अवसर पर गुणवत्ता के महत्व को बढ़ावा देने के लिए किया गया है।

यह दौड़ गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए एक सहयोगी प्रयास है, जो भारतीय मानकों के विकास में लगे विशेषज्ञों के योगदान का सम्मान करता है। इस गुणवत्ता दौड़ का उद्देश्य गुणवत्ता मानकों की प्रासंगिकता के बारे में जनजागरुकता लाना है। साथ ही, उपभोक्ताओं और हितधारकों के साथ जुड़ने का मंच प्रदान करना एवं अपनी भूमिका और सेवाओं के बारे में जागरूकता फैलाना है।

इस कार्यक्रम में न्यू गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक के लगभग बारह सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन निदेशक एवं प्रमुख चंद्रकेश सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो, पटना कार्यालय की ओर से विजय कुमार गौरव, सुधांशु सुमन, प्रशांत कुमार तिवारी एवं अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।