359वें प्रकाश पर्व को लेकर प्रशासन अलर्ट, अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक, सुरक्षा और व्यवस्था पर सख्त निर्देश
बैठक के दौरान डीडीसी समीर सौरभ ने सभी अधिकारियों और थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह पर्व न सिर्फ बिहार, बल्कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण है, ऐसे में किसी भी प्रकार की चूक बिहार की छवि को धूमिल कर सकती है। सभी अधिकारियों को पूरी तत्परता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया।
PATNACITY : 359वें प्रकाश पर्व के आयोजन को लेकर राजधानी पटना में प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई है। प्रकाश पर्व के आगाज से पूर्व लगातार अधिकारियों की बैठकें की जा रही हैं। इसी कड़ी में तख्त श्री हरमंदिर जी प्रबंधक कमेटी के सदस्यों के साथ डीडीसी, एडीएम, एएसपी, डीएसपी समेत कई थानों के थानाध्यक्ष और वरिष्ठ अधिकारियों ने संयुक्त बैठक की। बैठक का उद्देश्य तीन दिवसीय प्रकाश पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराना रहा।
बैठक के दौरान डीडीसी समीर सौरभ ने सभी अधिकारियों और थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह पर्व न सिर्फ बिहार, बल्कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण है, ऐसे में किसी भी प्रकार की चूक बिहार की छवि को धूमिल कर सकती है। सभी अधिकारियों को पूरी तत्परता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि 359वें प्रकाश पर्व का आयोजन तीन दिवसीय होगा। 25 दिसंबर को प्रभात फेरी के साथ पर्व का शुभारंभ होगा, 26 दिसंबर को नगर कीर्तन निकाला जाएगा और 27 दिसंबर को मुख्य प्रकाश उत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान राजधानी पटना में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
पटनासिटी से अनिल की रिपोर्ट
rsinghdp75