नीतीश कुमार दसवीं बार बने बिहार के मुख्यमंत्री , जानिए गांधी मैदान में किन-किन मंत्रियों ने ली शपथ..?
नीतीश कुमार ने गुरुवार को दसवीं बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने डिप्टी सीएम के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। जानिए किन-किन मंत्रियों ने ली शपथ---
PATNA : नीतीश कुमार ने गुरुवार को दसवीं बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने डिप्टी सीएम के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
एनडीए के तमाम घटक दलों के नेताओं ने भी तय कोटे के हिसाब से मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सभी को शपथ दिलाई। मंत्रियों के विभागों का बंटवारा बाद में किया जाएगा।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत एनडीए के अन्य दलों के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे। कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की।
नीतीश की नई कैबिनेट के 26 मंत्री
बीजेपी कोटे से
सम्राट चौधरी
विजय कुमार सिन्हा
दिलीप जायसवाल
मंगल पांडेय
रामकृपाल यादव
नीतिन नवीन
संजय सिंह टाइगर
अरुण शंकर प्रसाद
सुरेंद्र मेहता
नारायण प्रसाद
रमा निषाद
लखेंद्र सिंह रौशन
श्रेयसी सिंह
प्रमोद कुमार
जेडीयू कोटे से
विजय कुमार चौधरी
बिजेंद्र प्रसाद यादव
श्रवण कुमार
अशोक चौधरी
लेशी सिंह
मदन सहनी
सुनील कुमार
मोहम्म जमा ख़ान
लोजपा (रा.) कोटे से
संजय कुमार
संजय कुमार सिंह
HAM कोटे से
संतोष सुमन
RLM कोटे से
दीपक प्रकाश
rsinghdp75