पटना के टॉप-10 वांटेड लिस्ट में शामिल 15 हजार इनामी कुख्यात कुंदन कुमार गिरफ्तार, कई मामलों में पुलिस को थी तलाश

दीदारगंज का रहने वाला पिता स्व. राम नरेश सिंह के पुत्र कुंदन कुमार बिहार एसटीएफ एवं पटना पुलिस द्वारा देर रात गिरफ्तार किया गया है। उक्त अपराधकर्मी पटना जिला पश्चिमी के टॉप-10 वांटेड अपराधकर्मी में शामिल था

पटना के टॉप-10 वांटेड लिस्ट में शामिल 15 हजार इनामी कुख्यात कुंदन कुमार गिरफ्तार, कई मामलों में पुलिस को थी तलाश
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: फुलवारीशरीफ थानान्तर्गत न्यू सबजपुरा में अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा मन्टु शर्मा सहित तीन व्यक्तियों को गोली मार दी गई थी तथा उनके द्वारा पहने जेवरात को लूट लिया गया था। जिसमें दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी एवं एक व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गये थे। जिस संबंध में फुलवारीशरीफ थाना में डकैती के क्रम में हत्या एवं आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं घटनास्थल पर अपराधियों के छूटे हुए मोटर साईकिल एवं घटनास्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज तथा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं अन्य स्त्रोतो से प्राप्त सूचना के आधार पर कांड का उद्भेदन किया गया था। जिसमें कुल 10 अपराधकर्मियों की घटना में संलिप्तता पाई गई थी। उक्त कांड में अबतक कुल 08 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है एवं आरोप-पत्र भी समर्पित है साथ ही घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं लूटे गये जेवरात बरामद किया जा चुका है।

इस घटना में संलिप्त इनामी अपराधकर्मी दीदारगंज का रहने वाला पिता स्व. राम नरेश सिंह के पुत्र कुंदन कुमार बिहार एसटीएफ एवं पटना पुलिस द्वारा देर रात गिरफ्तार किया गया है। उक्त अपराधकर्मी पटना जिला पश्चिमी के टॉप-10 वांटेड अपराधकर्मी में शामिल था एवं उक्त अपराधमर्की पर 15,000 / रुपये का ईनाम भी घोषित था। उक्त अपराधकर्मी के विरुद्ध परसा बाजार एवं फतुहा थाना में लूट एवं छीनतई की घटनाओं का अपराधिक इतिहास दर्ज है।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट