बिहार में भारी बारिश को लेकर जारी हो गया बड़ा अलर्ट, इतने जिलों में येलो अलर्ट जारी...
बिहार में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जनता का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। लगातार हो रही वर्षा के कारण प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति उतपन्न हो चुकी है।
PATNA: बिहार में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जनता का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। लगातार हो रही वर्षा के कारण प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति उतपन्न हो चुकी है। राजधानी पटना समेत कई जिलों में मॉनसून का प्रभाव बना हुआ है। बीते रविवार की शाम को हुए भारी बारिश के कारण राजधानी के लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत जरुर मिली है। मौसम विभाग ने पटना के कुछ हिस्सों में जहां हल्की बारिश की संभावना जताई है, वहीं राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।
बिहार में बीते 24 घंटों के अंदर कई जेलों में बारिश देखने को मिली है। बता दें कि बीते 24 घंटे के अंदर लखीसराय के हलसी में 125.2 मिमी सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है। हालांकि बीते रविवार को कई जगहों पर धूप भी देखने को मिली। वहीं शाम होते ही मौसम ने करवट ली, जिसके बाद आसमान में काले बादल छा गए और तेज बारिश होने लगी।
पटना मौसम विभाग ने किशनगंज, अररिया, सुपौल, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिलों में भारी बारिश और वज्रपात के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। दूसरी ओर मुजफ्फरपुर में 17 जुलाई तक बारिश होने की आशंका है। वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ जिलों में बारिश कम होगी और वहां धूप देखने को मिलेगा।
बता दें कि रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि सीतामढ़ी पुपरी में 37.4 डिग्री सेल्सियस सर्वाधिक अधिकतम तापमान देखने को मिला है। साथ ही आज पटना समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बादल डेरा डाले रहेंगे, वहीं कुछ जगहों पर बिजली के साथ हल्की बुंदाबांदी की संभावना है।