पटना एयरपोर्ट के निरीक्षण के बाद सीधे बिहटा पहुंच गए मुख्यमंत्री..अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा को लेकर अधिकारियों को दिए ये निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना एयरपोर्ट के निर्माणाधीन टर्मिनल और बिहटा बनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट स्थल किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य जल्द से जल्द पूरा किए जाएं।

Patna : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना एयरपोर्ट के निर्माणाधीन टर्मिनल और बिहटा बनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट स्थल किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य जल्द से जल्द पूरा किए जाएं। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले माह बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वे बिहारवासियों को पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन की सौगात देंगे। इसके साथ ही, बिहटा में बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय एयररपोर्ट का भी उद्घाटन करेंगे।
पटना एयरपोर्ट पर कैफेटेरिया, आधुनिक लॉन्ज, पार्किंग, चेक इन काउंटर समेत टर्मिनल के विभिन्न भागों के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने बताया कि जून तक सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे। यहां 11 एयरो स्टेशन बनाये जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग निर्माण कार्य का लगातार निरीक्षण करते रहे हैं। बचे हुये कार्यों को तेजी से पूर्ण करें ताकि यहां यात्रियों को और सुविधा मिल सके। यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि को देखते हुये इस एयरपोर्ट का विस्तारीकण किया जा रहा है ताकि यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिल सके। इस एयरपोर्ट से अधिक से अधिक उड़ानें संचालित होने से बड़ी संख्या में यात्री हवाई यातायात का लाभ उठा सकेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने बिहटा में बनाए जानेवाले अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को निर्माण कार्य के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। हवाई यातायात को बेहतर बनाने के लिये यहां आधुनिक व्यवस्थाएं की जाएगी। यहां दस एयरो स्टेशन होंगे। मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन खगौल-बिहटा ऐलिवेटेड सड़क का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण हो ताकि लोगों को हवाई यात्रा में और सहूलियत मिल सके। पटना के जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और बिहटा एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट की शुरूआत होगी, जिसका लाभ बिहार के लोगों को मिलेगा। विभिन्न जगहों के लोगों को कहीं भी विमान से आने-जाने में सहूलियत होगी। जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से बिहटा एयरपोर्ट तक कम से कम समय में पहुंचने के लिए खगौल -बिहटा ऐलिवेटेड सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण से और कनेक्टिविटी बढ़ेगी तथा पटना एयरपोर्ट पर पड़नेवाला भार भी कम होगा। साथ ही, रोजगार और कारोबार के अवसर भी बढ़ेंगे।
ज्ञातव्य है कि बिहार कैबिनेट ने हवाई संपर्क और क्षेत्रीय विकास को सुदृढ़ करने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी है। रक्सौल ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट के लिये 139 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा, जिसकी लागत 207 करोड़ रूपये होगी। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा प्री-फिजिबिलिटी स्टडी और ऑब्स्टेकल लिमिटेशन सरफेस सर्वे पूरा कर लिया गया है। दरभंगा एयरपोर्ट का अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार रनवे विस्तार किया जाएगा ताकि बड़े विमान भी यहां उतर सकें। इसके लिए 90 एकड़ अतिरिक्त भूमि 245 करोड़ की लागत से अधिग्रहित की जाएगी। सुपौल के बीरपुर एयरपोर्ट को उड़ान योजना के अंतर्गत विकास के लिए 88.83 एकड़ भूमि के अधिग्रहण पर 42.37 करोड़ की लागत आएगी। इसे कैबिनेट ने मंजूरी दी है। अब तक भूमि अधिग्रहण के लिए 495 करोड़ रुपये आवंटित किए जा चुके हैं।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार, पटना के जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, एसएसपी अवकाश कुमार, बिहटा एयरफोर्स स्टेशन के पदाधिकारी तथा एयरपोर्ट अथॉरिटी के पदाधिकारी मौजूद थे।