दीघा-दीदारगंज जेपी गंगा सेतु में दरार की खबर से हड़कंप, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने दी सफाई
दीघा से दीदारगंज तक फैले 20.5 किलोमीटर लंबे जेपी गंगा सेतु के एक हिस्से में दरार की खबर सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। इस सेतु का लोकार्पण बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में बड़े धूमधाम से किया था। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में दावा किया गया है कि जेपी गंगा सेतु के पास दरारें देखी गई हैं, जिससे आम लोगों में चिंता का माहौल बन गया है।

PATNA : दीघा से दीदारगंज तक फैले 20.5 किलोमीटर लंबे जेपी गंगा सेतु के एक हिस्से में दरार की खबर सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। इस सेतु का लोकार्पण बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में बड़े धूमधाम से किया था। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में दावा किया गया है कि जेपी गंगा सेतु के पास दरारें देखी गई हैं, जिससे आम लोगों में चिंता का माहौल बन गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन स्वयं स्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद मंत्री नितिन नवीन ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि यह दरार कोई असामान्य बात नहीं है। उन्होंने बताया कि हर एलिवेटेड सड़क और फ्लाईओवर में जॉइंट्स के पास इस तरह की दरारें तकनीकी दृष्टिकोण से सामान्य होती हैं। इन जगहों पर व्हाइट पट्टी भी लगाई गई है ताकि पानी रिसाव या अन्य समस्याएं न हों।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यदि कहीं कोई गंभीर समस्या पाई जाती है तो उसकी पूरी जांच की जाएगी और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। वहीं, मंत्री ने कहा कि पुल पूरी तरह से सुरक्षित है और किसी प्रकार की चिंता की आवश्यकता नहीं है। बता दें कि इस बहुप्रतीक्षित परियोजना के चौथे फेज यानी कंगन घाट से दीदारगंज तक के हिस्से का शुभारंभ खुद मुख्यमंत्री ने ही किया था। लेकिन अब इस पुल में दरार की खबर के बाद हड़कंप मच गया है।