नीतीश कुमार ने पटना के छठ घाटों का किया निरीक्षण, तेजस्वी यादव समेत कई मंत्री रहे मौजूद
सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने मंगलवार को लोक आस्था के महापर्व को लेकर पटना के छठ घाटों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने पटना से गायघाट से लेकर कंगन घाट तक का निरीक्षण स्टीमर से किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित कई अन्य मंत्री भी उनके साथ मौजूद रहे।
PATNA: सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने मंगलवार को लोक आस्था के महापर्व को लेकर पटना के छठ घाटों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने पटना से गायघाट से लेकर कंगन घाट तक का निरीक्षण स्टीमर से किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित कई अन्य मंत्री भी उनके साथ मौजूद रहे। वहीं डीएम, कमिश्नर समेत विभिन्न विभाग के वरीय अधिकारियों ने छठ पूजा को लेकर तैयारियों से सीएम नीतीश को अवगत कराया।
आपको बता दें कि राजधानी पटना के छठ घाटों पर लाखों की संख्या में छठ व्रती अर्घ्य देने आते हैं। जिनकी सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर नीतीश कुमार ने कई विशेष निर्देश दिए। सीएम ने पटना के छठ घाटों की सुरक्षा और शांति व्यवस्था से जुड़ी सारे इंतजाम की जानकारी ली। सीएम ने सख्त निर्देश देते हुए छठ व्रतियों के हर चीज की बेहतर सुविधा मुहैया कराने को कहा।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट