‘इंडिया’ गठबंधन में सीट शेयरिंग से पहले ही नीतीश कुमार ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए पहले कैंडिडेट का किया ऐलान, जानिए कौन ?

इंडिया’ गठबंधन के अगुआ बने नीतीश की पार्टी जेडीयू ने सीट बंटवारे से पहले ही 2024 चुनाव के लिए अपने पहले कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है। हालांकि जेडीयू ने बिहार के लिए नहीं बल्कि....

‘इंडिया’ गठबंधन में सीट शेयरिंग से पहले ही नीतीश कुमार ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए पहले कैंडिडेट का किया ऐलान, जानिए कौन ?
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA:इंडिया गठबंधन के अगुआ बने नीतीश की पार्टी जेडीयू ने सीट बंटवारे से पहले ही 2024 चुनाव के लिए अपने पहले कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है। हालांकि जेडीयू ने बिहार के लिए नहीं बल्कि अरुणाचल प्रदेश में अपना पहला कैंडिडेट उतारा है। अरुणाचल प्रदेश पश्चिम लोकसभा सीट से जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष रुचि तंगुक को टिकट दिया गया है। सीएम नीतीश की पार्टी के इस ऐलान के बाद इंडिया गठबंधन में हलचल मचनी तय है। ऐसा माना जा रहा है कि नीतीश सीटों का बंटवारा जल्द चाहते हैं।

जेडीयू ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है। नीतीश के इस कदम से विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन में खलबली मच सकती है। आपको बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में अभी बीजेपी की सरकार है। वहां, जेडीयू के अलावा कांग्रेस भी यहां प्रमुख स्थान रखती है। नीतीश ने जिस सीट से रुचि तंगुग को टिकट दिया है, वहां से अभी केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू सांसद हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के नबाम तुकी को हराया था।

बता दें कि विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की अब तक चार बैठकें हो चुकी हैं। मगर अभी तक सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बन पाई है। बिना सीट शेयरिंग फॉर्मूले के ही नीतीश ने जेडीयू का पहला कैंडिडेट घोषित कर दिया है। इससे यह संकेत मिल रहे हैं कि नीतीश कुमार अपने सहयोगी दलों पर प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे हैं। वे कांग्रेस द्वारा सीट बंटवारे पर देरी की बात पर नाराजगी भी जता चुके हैं।