बिहार में कद्दू चुराने के विरोध करने पर चोरों ने युवक की आखें फोड़ी, ईंट से पीटा, फिर चाकू से गोदकर हत्या

बिहार के सीतामढ़ी में सोमवार देर रात कद्दू चुराने का विरोध करने पर एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात लगमा स्थित पेट्रोल पंप के समीप हुई।

बिहार में कद्दू चुराने के विरोध करने पर चोरों ने युवक की आखें फोड़ी, ईंट से पीटा, फिर चाकू से गोदकर हत्या

SITAMARHI: बिहार के सीतामढ़ी में सोमवार देर रात कद्दू चुराने का विरोध करने पर एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात लगमा स्थित पेट्रोल पंप के समीप हुई। खेत में लगे कद्दू चुराने आए चोरों ने किसान सुरेंद्र साह (40) को ईंट से कूचने के बाद चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान चोरों ने उसकी आंखें भी फोड़ दीं। सुरेंद्र साह लगमा गांव निवासी मौजे साह का पुत्र था। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना की सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ रामकृष्णा, डुमरा थाना अध्यक्ष अरेंद्र कुमार के साथ मौके पर पहुंचे। हत्यारों का सुराग पाने के लिए डॉग स्क्वॉयड और फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल की जांच कराई। फॉरेंसिंक टीम ने मौके से कई सैंपल इकट्ठा किए हैं। पुलिस को कटा हुआ कद्दू भी मिला है।

जानकारी के अनुसार, किसान सुरेंद्र साह के पांच कट्ठा खेत में लगे कद्दू की दो दिनों से रात में चोरी हो रही थी। इसकी रखवारी के लिए सोमवार देर रात खाने के बाद वह खेत पर गया था। अहले सुबह परिजनों को सूचना मिली कि सुरेन्द्र की हत्या कर दी गई है। परिजन का कहना है कि कद्दू चुराने आए चोरों का विरोध करने पर सुरेंद्र की बेरहमी से हत्या की गई है। हत्या की वारदात के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। डुमरा थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।