मिट्टी में मिला मुख्तार अंसारी, जनाजे में सिवान से पहुंचा शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा

आपको बता दें बिहार के बाहुबली और आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत भी मुख्तार अंसार की तरह हुई थी। साल 2021 में तिहाड़ जेल में शहाबुद्दीन कोरोना से संक्रमित हो गया था। जिसके बाद दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।

मिट्टी में मिला मुख्तार अंसारी, जनाजे में सिवान से पहुंचा शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा

PATNA: यूपी के बाहुबली नेता और माफिया मुख्तार अंसारी की गाजीपुर में अंतिम यात्रा निकल रही है। मुख्तार के जनाजे में भारी भीड़ उमड़ी है। और पूरे गाजीपुर में हाई सिक्योरिटी अलर्ट है। इस बीच बिहार के बाहुबली और दिवंगत पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा शहाब भी मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल होने के लिए गाजीपुर पहुंचे हैं। मुख्तार के आवास पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की है। आपको बता दें जुर्म की दुनिया के दोनों डॉन मुख्तार अंसारी और शहाबुद्दीन दोनों ही बेहद करीबी माने जाते हैं। जिसके चलते आज ओसामा शहाब मुख्तार अंसारी की अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे हैं।

आपको बता दें बिहार के बाहुबली और आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत भी मुख्तार अंसार की तरह हुई थी। साल 2021 में तिहाड़ जेल में शहाबुद्दीन कोरोना से संक्रमित हो गया था। जिसके बाद दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। कोरोना के चलते शहाबुद्दीन को दिल्ली के आईटीओ स्थिति कब्रिस्तान में दफनाया गया था। वहीं मुख्तार अंसारी की भी तबीयत बांदा जेल में बिगड़ी थी। और फिर इलाज के लिए बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान मुख्तार की मौत हो गई थी। मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है।

वहीं गाजीपुर पहुंचा शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा शहाब कुछ दिन पहले ही जेल से रिहा हुआ है। सीवान जेल से उसकी रिहाई हुई थी। ओसामा दो मामलों में जेल में बंद थे। उनके खिलाफ दो केस हुए थे जिनमें पहला मोतिहारी मे अपने सम्बन्धी के यहां जमीनी विवाद को लेकर हमले का मामला का था तो वहीं दूसरा हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपिया मे भी जमीन सबंधित केस था। दोनों क्रिमिनल केस में ओसामा शहाब जेल में बंद थे। शहाबुद्दीन के बेटे को पटना हाईकोर्ट से बेल मिली थी।