तेजस्वी के महारैला पर मांझी ने कसा तंज, बोले- लाल झंडा बरदार नहीं पहुंचते तो नुक्कड़ सभा बन जाता महारैला

बिहार में आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर घमासान मचा है। बीते दिन पटना के गांधी मैदान में हुई महागठबंधन की महारैला को हम पार्टी को प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नुक्कड़ सभा करार दिया है।

तेजस्वी के महारैला पर मांझी ने कसा तंज, बोले- लाल झंडा बरदार नहीं पहुंचते तो नुक्कड़ सभा बन जाता महारैला
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार में आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर घमासान मचा है। बीते दिन पटना के गांधी मैदान में हुई महागठबंधन की महारैला को हम पार्टी को प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नुक्कड़ सभा करार दिया है। जीतन राम मांझी ने तंज कसते हुए कहा है कि अगर रैली में लाल झंडा बरदार नहीं पहुंचते तो ये रैली नुक्कड़ सभा बनकर रह जाती। मांझी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर आरजेडी पर बड़ा हमला बोला है।

जीतन मांझी ने पोस्ट में लिखा कि A to Z का दावा करने वाली पार्टी की रैली में आज अगर लाल झंडा बरदार नहीं पहुंचतें तो ये रैली "नुक्कड़ सभा" बनकर रह जाती। राजद एंड कंपनी को दीपांकर जी का धन्यवाद करना चाहिए कि उनके बदौलत आज राजद द्वारा आयोजित "नुक्कड़ सभा" को "रैली" की संज्ञा दी जा रही है।

आपको बता दें महागठबंधन की महारैली में इंडिया अलायंस के सहयोगी दलों के नेता भी शामिल हुए थे। जिसमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, भाकपा माले के नेता दीपांकर समेत कई लेफ्ट पार्टियों के नेता शामिल हुए थे।

इस महारैली में विशाल जन सैलाब उमड़ा था। जिसमें वाम दलों के कार्यकर्ताओ और समर्थक भी लाल झंडे लेकर बड़ी तादाद में पहुंचे थे। आरजेडी की ओर से दावा किया जा रहा है कि लाखों की संख्या में समर्थक पटना पहुंचे थे। लेकिन वहीं दूसरी तरह एनडीए के नेता समर्थकों की सैलाब पर सवाल उठा रहे हैं।