“इतना ज्यादा बाल-बच्चे” वाले बयान पर भड़के तेजस्वी, इतने नेताओं के भाई-बहनों की लिस्ट सामने रखी, PM मोदी और CM नीतीश का भी नाम शामिल

लालू परिवार पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार के दिए बयान के बाद से तेजस्वी यादव बौखलाए हुए हैं। सोमवार को लालू के लाल ने नीतीश के बयान पर पलटवार किया।

“इतना ज्यादा बाल-बच्चे” वाले बयान पर भड़के तेजस्वी, इतने नेताओं के भाई-बहनों की लिस्ट सामने रखी, PM मोदी और CM नीतीश का भी नाम शामिल
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: लालू परिवार पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार के दिए बयान के बाद से तेजस्वी यादव बौखलाए हुए हैं। सोमवार को लालू के लाल ने नीतीश के बयान पर पलटवार किया। तेजस्वी यादव ने देश के बड़े-बड़े नेताओं समेत पीएम मोदी, अमित शाह और नीतीश कुमार के भाई-बहनों की लिस्ट सामने रख दी। तेजस्वी ने नीतीश के बयान को ज्यादा तवज्जो ना देते हुए जैसे लहजे में कहा कि यह कोई मुद्दा नहीं है और ना ही इससे बिहार को कोई भला होने जा रहा है।

सीएम नीतीश के इतना ज्यादा बाल-बच्चे वाले बयान पर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जबरन इस तरह की बातें बुलवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सीएम ऐसा नहीं बोलना चाहते हैं लेकिन फिर भी उन लोगों (एनडीए) को बताना चाहता हूं कि संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर 14 भाई-बहन थे। देश के लिए कुर्बानी देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस भी 14 भाई-बहन थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद भी 5 भाई-बहन हैं।

तेजस्वी ने आगे कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी 7 भाई-बहन थे। नरेन्द्र मोदी 6 भाई-बहन हैं। प्रधानमंत्री के दादाजी 7 भाई-बहन थे। गृह मंत्री अमित शाह 7 भाई बहन हैं और खुद 7वें नंबर पर है। रवि शंकर प्रसाद 7 भाई बहन हैं, तेलंगाना के मुख्यमंत्री 10 भाई-बहन हैं। राष्ट्रगान लिखने वाले रविन्द्र नाथ टैगोर 7 भाई बहन थे। पूर्व राष्ट्रपति वीवी गिरी के 14 बच्चे थे। देवगौड़ा के 6 बच्चे थे।

दरअसल दो दिन पहले कटिहार में जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने लालू यादव के अधिक बच्चे होने पर आपत्तिजनक बयान दिया था। उन्होंने कहा, 'खुद (लालू यादव) हटे तो बीवी (राबड़ी देवी) को (सीएम) बना दिया। अब आजकर बाल-बच्चा को। पैदा तो बहुत कर दिया। इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए किसी को बाल बच्चा? लेकिन उतना पैदा किया। उसी में 2 बेटी और 2 बेटे को काम पर (राजनीति) लगा दिया है।'