पटना में लालू की गोली मारकर हत्या, काम ना आए बंदूकधारी बॉर्डीगार्ड? सिर और सीने में मारी दनादन गोलियां...

बिहार में अपराधियों की बहार है, बेखौफ अपराधी हर रोज बिहार पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए कांड पर कांड किए जा रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आ रहा है, जहां एक बड़े बालू कारोबारी को अपराधियों ने निशाना बनाते मौत की नींद सुला दी।

पटना में लालू की गोली मारकर हत्या, काम ना आए बंदूकधारी बॉर्डीगार्ड? सिर और सीने में मारी दनादन गोलियां...
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार में अपराधियों की बहार है, बेखौफ अपराधी हर रोज बिहार पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए कांड पर कांड किए जा रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आ रहा है, जहां एक बड़े बालू कारोबारी को अपराधियों ने निशाना बनाते मौत की नींद सुला दी। अपराधियों ने बालू कारोबारी का मर्डर निश्चित करने की नियत से सिर और सीने में दनादन कई गोलियां बरसाईं हैं। घटना के समय के बालू कारोबारी का बॉडीगार्ड उनके साथ था।

घटना रानी तालाब थाना क्षेत्र का है। मृतक बालू कारोबारी की पहचान 40 वर्षीय देवराज यादव उर्फ लालू के रूप में हुई है। रविवार की रात को वह अपने फॉर्च्यूनर से कहीं जा रहा था। तभी शौच के लिए गाड़ी से उतरने पर पीछा कर रहे अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। घटना को देखकर मालूम पड़ता है कि इस काम को किसी ट्रेंड शार्प शूटर ने अंजाम दिया है। पुलिस के पास अभी तक इसका कोई सुराग नहीं है। पुलिस इस सुपारी किलिंग मानकर छानबीन कर रही है। सीसीटीवी कैमरा के वीडियो को पुलिस खंगाल रही है ताकि कोई सूत्र मिल सके।

बताया जाता है कि पूर्व में मिली हत्या की धमकियों के बाद बालू कारोबारी द्वारा प्रशासन से गार्ड की मांग की गई थी। लेकिन बॉर्डीगार्ड नहीं मिलने पर उसने पर्शनल गार्ड को सुरक्षा के लिए रखा था। घटना के बाद बॉडीगार्ड और ड्राइवर उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया।

वहीं मामले को लेकर पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार ने बताया कि देवराज को करीब से कई गोलियां मारी गई। अधिकांश गोलियां सर और सीने में ही लगी हैं। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने डेड बॉडी परिजनों को सौंप दिया है। इधर पटना के सीनियर एसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है। सीटी एसपी वेस्ट इसकी जांच कर रहे हैं। पुलिस जल्द ही उद्वेदन कर लेगी।

पटना से डेस्क की रिपोर्ट