राबड़ी देवी संग लालू यादव दिल्ली रवाना, रुटीन चेकअप के लिए सिंगापुर जाने की चर्चा..!

शनिवार की दोपहर में यानि आज 17 अगस्त को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पत्नी राबड़ी देवी के साथ दिल्ली रवाना हो गए। सूत्रों के अनुसार लालू प्रसाद यादव कुछ दिनों तक दिल्ली में रहेंगे उसके बाद वह सिंगापुर जाएंगे।

राबड़ी देवी संग लालू यादव दिल्ली रवाना, रुटीन चेकअप के लिए सिंगापुर जाने की चर्चा..!
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: शनिवार की दोपहर में यानि आज 17 अगस्त को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पत्नी राबड़ी देवी के साथ दिल्ली रवाना हो गए। सूत्रों के अनुसार लालू प्रसाद यादव कुछ दिनों तक दिल्ली में रहेंगे उसके बाद वह सिंगापुर जाएंगे। सिंगापुर में रूटीन चेकअप होना है। साथ ही उनकी लाडली बेटी और लालू प्रसाद यादव को किडनी डोनेट करने वाली रोहिणी आचार्य भी अभी सिंगापुर में ही हैं। हालांकि इस पर परिवार के लोगों की तरफ से कोई सूचना नहीं आई है, लेकिन यह माना जा रहा है कि कुछ लंबे समय तक लालू प्रसाद यादव बिहार से बाहर रह सकते हैं।

बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव की तबीयत नार्मल है, वह स्वस्थ हैं, लेकिन सिंगापुर में डॉक्टर ने कितनी ट्रांसप्लांट करने के समय एक रूटीन चेकअप के लिए कहा था। ऐसे में संभावना बन रही है कि लालू यादव सिंगापुर जाएंगे। लालू यादव पिछले कई महीनों से पटना में हैं। लोकसभा चुनाव में वह रोहिणी आचार्य के लिए चुनाव प्रचार में भी निकले थे। पूरे चुनाव के दौरान वह पटना में रहें ।बीच-बीच में वह लोगों से मिलते भी रहे हैं। कई बार वह अपने विशेष वाहन से पटना या अन्य जगहों का भ्रमण भी करते रहे हैं। बीते 2 दिन पूर्व 15 अगस्त को अपने विशेष वाहन से पटना की सड़कों पर सैर करने निकले थे और आयकर गोलंबर के पास फल की खरीदारी भी किए थे