15 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, डिप्टी सीएम ने किया स्कूल का दौरा

बेंगलुरु पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ईमेल के जरिए शहर के 15 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। अपराधियों द्वारा भेजे गए ईमेल में स्कूल कैंपस के अंदर बम रखे जाने का दावा किया गया। बम की सूचना मिलते ही एक्शन में आई पुलिस ने सभी स्कूलों में संदिग्ध सामानों की छानबीन शुरु कर दी।

15 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, डिप्टी सीएम ने किया स्कूल का दौरा
Image Slider
Image Slider
Image Slider

BENGALURU: बेंगलुरु पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ईमेल के जरिए शहर के 15 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। अपराधियों द्वारा भेजे गए ईमेल में स्कूल कैंपस के अंदर बम रखे जाने का दावा किया गया। बम की सूचना मिलते ही एक्शन में आई पुलिस ने सभी स्कूलों में संदिग्ध सामानों की छानबीन शुरु कर दी। बताया जा रहा है कि बम स्क्वायड की टीमें भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट चुकी है। धमकी भरे ईमेल पाने वालों में वे व्हाइटफील्ड, कोरमंगला, बसवेशनगर, येलहंका और सदाशिवनगर में स्थित स्कूल शामिल हैं।

वहीं धमकी मिलने के बाद स्कूल मैनेजमेंट ने छात्रों के पैरेंट्स के लिए एडवाइजरी जारी की। जिसमें ये कहा गया कि 'हम आज स्कूल में अप्रत्याशित स्थिति का सामना कर रहे हैं। स्कूल को अज्ञात स्रोतों से सुरक्षा को लेकर खतरा बताया गया है। हम अपने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं, इसलिए हमने स्टूडेंट्स को कैंपस से तुरंत बाहर निकालने का फैसला लिया।'

वहीं बेंगलुरु पुलिस की मानें तो पिछले साल इसी तरह की धमकी मिली थी। इसमें बेंगलुरु के 7 स्कूलों को बम से उड़ाने की बात कही गई थी जो कि पूरी तरह से अफवाह साबित हुई।

आपको बता दें कि बम की खबर मिलते ही कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु के एक स्कूल का दौरा किया है।