बालासोर ट्रैन हादसे पे CBI कर रही गंभीर खुलासे

बालासोर ट्रैन हादसे पे CBI कर रही गंभीर खुलासे ओडिशा के बालासोर मे हुए रेल हादसे पे CBI की जाँच टीम बिहार से बालासोर पहुची। जाँच के दौरान कई सारी गलतियां सामने आई जिससे यह पता चला है कि दूरघटना का मुख्य कारण कंट्रोल रूम से गलत सिग्नल का मिलना बताया जा रहा है

बालासोर ट्रैन हादसे पे CBI कर रही गंभीर खुलासे
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC 24 DESK - बालासोर ट्रैन हादसे पे CBI कर रही गंभीर खुलासे 

ओडिशा के बालासोर मे हुए रेल हादसे पे CBI की जाँच टीम बिहार से बालासोर पहुची। जाँच के दौरान कई सारी गलतियां सामने आई जिससे यह पता चला है कि दूरघटना का मुख्य कारण कंट्रोल रूम से गलत सिग्नल का मिलना बताया जा रहा है जिससे कोरोमंडल एक्स्प्रेस, शालीमार एक्स्प्रेस माल गड़ी से जा कर टकराई | इसके लिए दोषियों पर उचित कार्यवाई की जायेगी| बताया जा रहा है कि सही सिगनल न मिले के कारन की ही वजह से कोरोमंडल एक्सप्रेस लूप लाइन में चली गई और लूप लाइन में खरे माल गाड़ी से जा टकराई | 

हादसे में घायल को मुआवजे दी जायेगी, उनका खयाल रखा जायेगा और उन्हे घर तक पहुचाया जायेगा और जो अब तक लापता है उनकी खोज की जायेगी | हादसा इतना दर्दनाक था की इस ट्रैन हादसे के 5 दिन बाद भी कई यात्री अब भी लापता है | इसलिए उन्हें खोजने का काम जोरो शोरो से लगा हुआ है | 

ट्रेनों के कई डब्बे माचिस के डब्बो की तरह ट्रैक पर इतने दिनों से पड़े हुए है जिसके कारन कई ट्रेनों को डाइवर्ट किया गया है | यही नहीं फसे यात्रियों को बस की सुविधा से उनके जगहों पर पहुंचाया जा रहा है | रेल मंत्री अपना बयान देते हुए भावुक हो उठे उन्होंने लोगो को यह अस्वासन दिया है कि हादसा का कारन जल्द से जल्द पता लगाया जायेगा वहीं मददगारों की सहायता की जाएगी |