छठ की छुट्टी में घर आए एयरफोर्स जवान की गला रेतकर हत्या, परिवार में मचा कोहराम

बिहार के नालंदा में बेखौफ बदमाशों ने एयरफोर्स जवान की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद गांव से बदमाश फरार हो गए। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। एयफोर्स का जवान छुट्टी में छठ पूजा के लिए अपने गांव आया हुआ था।

छठ की छुट्टी में घर आए एयरफोर्स जवान की गला रेतकर हत्या, परिवार में मचा कोहराम
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NALANDA: बिहार के नालंदा में बेखौफ बदमाशों ने एयरफोर्स जवान की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद गांव से बदमाश फरार हो गए। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। एयफोर्स का जवान छुट्टी में छठ पूजा के लिए अपने गांव आया हुआ था। घायल जवान को आनन-फानन में परिजन सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक जवान की पहचान भुवनेश्वर प्रसाद के 34 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार के रूप में हुई है। तीन साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। अभी तक घटना का कारण अस्पष्ट नहीं हुआ है। परिवार वालों का कहना है कि पूर्व के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है।

घटना से गमगीन हुए परिजन अस्पताल में ही बिलख-बिलखकर रोने लगे। सदर अस्पताल में हंगामा भी किया। इसके बाद शव को लेकर सदर अस्पताल से निकल गए। बताया गया कि मृतक रंजीत कुमार दिल्ली में एयरफोर्स के टेक्नीशियन के पद पर काम करता था। उधर, सबसे बड़ी बात यह है कि घंटों बीत जाने के बाद भी पुलिस सदर अस्पताल नहीं पहुंच सकी थी।

मृतक के बड़े भाई धर्मवीर ने बताया कि गांव में किसी से पूर्व में विवाद हुआ था। उस मामले को गांव के स्तर पर सुलझा लिया गया था। हो सकता है कि उसी मामले को लेकर रंजीत की हत्या की गई हो। धर्मवीर ने बताया कि गांव की गली से रंजीत गुजर रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।