सीएम नीतीश और राबड़ी देवी समेत 11 एमएलसी ने लिया शपथ, सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर ने दिलाई OATH

मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व सीएम राबड़ी देवी सहित 11 नवनिर्वाचित सदस्य ने आज का विधान परिषद सदस्य के रूप में आज शपथ ले लिया। विधान परिषद के सभागार में मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

सीएम नीतीश और राबड़ी देवी समेत 11 एमएलसी ने लिया शपथ, सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर ने दिलाई OATH

PATNA: मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व सीएम राबड़ी देवी सहित 11 नवनिर्वाचित सदस्य ने आज का विधान परिषद सदस्य के रूप में आज शपथ ले लिया। विधान परिषद के सभागार में मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। विधान परिषद के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर इन्हें शपथ दिलाई। परिषद के सचिव अखिलेश कुमार झा ने सोमवार को यह जानकारी दी थी। बिहार विधान परिषद में शपथ ग्रहण समारोह की सारी तैयारियां समय से पूरी कर ली गई थीं। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी राबड़ी देवी के साथ शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे।

सीएम नीतीश कुमार ने सबसे पहले पद और गोपनीयता की शपथ ली। जिसके बाद बिहार विधानपरिषद में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी और मंगल पांडेय सहित सभी 11 सदस्यों ने बारी-बारी से पद और गोपनीयता की शपथ ली।

सीएम नीतीश, राबड़ी देवी और मंगल पांडेय के साथ जेडीयू के खालिद अनवर, आरजेडी के अब्दुल बारी सिद्दीकी, सैयद फैसल अली और डॉ. उर्मिला ठाकुर, बीजेपी की अनामिका सिंह और लालमोहन गुप्ता के अलावा HAM के संतोष सुमन और सीपीआईएमएल के शशि यादव ने पद-गोपनीयता की शपथ ली।

शपथ ग्रहण समारोह में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव भी मौजूद रहे। इसके अलावा राज्य के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी इस कार्यकम में मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह के बाद सभापति ने नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी।