पटना में मैट्रिक परीक्षा का एडमिट कार्ड दिलाने के नाम पर 12 हजार रूपये की ठगी, परेशान होकर घर से भागा छात्र

बिहार में 15 फरवरी से शुरु होने जा रहे बिहार बोर्ड मैट्रिक एग्जाम से पहले ही राजधानी पटना के दानापुर में एक छात्र से बदमाशों ने एडमिट कार्ड दिलाने के नाम पर 12 हजार रुपये ठग लिए। एडमिट कार्ड के नाम पर ठगी होने पर एक छात्र घर से भाग गया था। काफी खोजबीन कर पुलिस ने छात्र को उसके दोस्त के घर से बरामद किया गया है।

पटना में मैट्रिक परीक्षा का एडमिट कार्ड दिलाने के नाम पर 12 हजार रूपये की ठगी, परेशान होकर घर से भागा छात्र

DANAPUR/PATNA: बिहार में 15 फरवरी से शुरु होने जा रहे बिहार बोर्ड मैट्रिक एग्जाम से पहले ही राजधानी पटना के दानापुर में एक छात्र से बदमाशों ने एडमिट कार्ड दिलाने के नाम पर 12 हजार रुपये ठग लिए। एडमिट कार्ड के नाम पर ठगी होने पर एक छात्र घर से भाग गया था। काफी खोजबीन कर पुलिस ने छात्र को उसके दोस्त के घर से बरामद किया गया है।

इस मामले में पुलिस ने सगुना निवासी भरत राम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस संबंध  थाने के नया टोला सगुना निवासी रंधीर राय ने स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि मेरे पुत्र से मैट्रिक परीक्षा का एडमिट कार्ड दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति ने 12 हजार रूपये ठगी कर लिया था। मेरे पुत्र ने 40 हजार रूपये का मोबाइल 14 हजार रूपये में बेचकर 12 हजार रूपये दिया था, परंतु एडमिट कार्ड नहीं मिला तो निराश होकर गुरूवार को घर से भाग गया था। काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने उसके दोस्त के घर से छात्र को बरामद किया गया है।

प्रभारी थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा के एडमिट कार्ड के नाम पर ठगी और एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर छात्र भाग गया था। जिससे पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया है। इस मामले में भरत राम को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट