पटना में शादी के 1 साल के भीतर ही विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मरने से पहले साढ़े मिनट का बनाया वीडियो, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
राजधानी पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र के गोलारोड स्थित सोनू मार्केट मार्ग में 24 वर्षिय विवाहिता ने गले में फंदा डाल खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ शव को पंखे से उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं मृतिका का मोबाइल फोन जब्त करते हुए छानबीन में जुट गई है।
DANAPUR/PATNA: राजधानी पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र के गोलारोड स्थित सोनू मार्केट मार्ग में 24 वर्षिय विवाहिता ने गले में फंदा डाल खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ शव को पंखे से उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं मृतिका का मोबाइल फोन जब्त करते हुए छानबीन में जुट गई है। वहीं पिता किशोरी प्रसाद द्वारा पुत्री गायत्री कुमारी के पति शिवेन्दु कुमार व सौतेली सास पर प्रताड़ित करने व दोनों के बीच अवैध संबंध होने की बात कही है।
बताया जा रहा है कि मृतिका खुदकुशी करने के पहले साढ़े तीन मिनट का विडियो भी बनाई है। मिली जानकारी के अनुसार हनुमान नगर निवासी किशोरी प्रसाद की पुत्री गायत्री कुमारी शादी 28 नवंबर 2023 को गोलारोड सोनू मार्केट मार्ग निवासी शुभेन्दू कुमार के साथ हुआ था। सोमवार की सुबह गायत्री ने अपने कमरे को अंदर से बंद कर लिया व पंखे से लटकर खुदकुशी कर ली। बहुत देर तक कमरे के अंदर पत्नी को बंद रहने से वह परेशान हो दरवाजा खटखटाया मगर उसके द्वारा आवाज नहीं देने पर वह पत्नी के पिता को फोन कर सूचना दी। सूचना पर पहुंचे पिता ने भी दरवाजा खोलने को प्रयास किया। जिसके बाद वह पुलिस को सूचना दी।
जो मौके पर पहुंच दरवाजा तोड़ अंदर गये तो गायत्री को फंदे से झुलता पाया। पुलिस ने शव को पंखे से उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतका के पिता किशोरी प्रसाद ने बताया कि शादी के बाद से ही दामाद शुभेन्दू व उसकी सौतेली मां मंजू देवी प्रताड़ित करते थे। जिससे परेशान होकर वह खुदकुशी कर ली। उन्होंने दामाद शुभेन्दू व उसकी सौतेली मां के साथ अवैध संबंध का भी आरोप लगाया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि मृतिका गायत्री कुमारी का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के परिजन के ब्यान के बाद कार्रवाई की जायेगी।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट