2013 में हुए ब्लास्ट से दहल गई थी राजधानी, सीरियल बम धमाके का आरोपी पटना में हुआ गिरफ्तार

2013 में बिहार में हुए बम धमाके के आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। एसटीएफ ने आरोपी को दरभंगा से गिरफ्तार किया है। ये जानकारी अधिकारियों की ओर से रविवार को दी गई। साथ ही आपको यह भी बता दें कि पटना के गांधी मैदान में 2013 में बम विस्फोट हुआ था। मेहरे आलम के रूप में आरोपी की पहचान की गई है।

2013 में हुए ब्लास्ट से दहल गई थी राजधानी, सीरियल बम धमाके का आरोपी पटना में हुआ गिरफ्तार
Image Slider
Image Slider
Image Slider

2013 में हुए ब्लास्ट से दहल गई थी राजधानी, सीरियल बम धमाके का आरोपी पटना में हुआ गिरफ्तार

NBC24 DESK - 2013 के पटना के गांधी मैदान बम विस्फोट मामले में बिहार पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने वांछित एक फरार आरोपी को दरभंगा के अशोक पेपर मिल इलाके से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी है। साथ ही उन्होंने बताया कि अशोक पेपर मिल क्षेत्र के संझौली निवासी मेहरे आलम की गिरफ्तारी आरोपी की पहचान के रूप में हुई है। बिहार पुलिस के ट्विटर हैंडल के मुताबिक, 2013 में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की हिरासत से बम विस्फोट मामले का आरोपी आलम  फरार हो गया था। एसटीएफ के जवानों ने आलम को शनिवार को दरभंगा से गिरफ्तार किया।

पटना के गांधी मैदान में श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट 29 अक्टूबर, 2013 को तत्कालीन प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की ‘‘हुंकार’’ रैली के दौरान हुए थे, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी और 70 से अधिक घायल हो गए थे, जबकि छह विस्फोट पटना के आसपास हुए थे। मोदी ने जिस मंच से अपना भाषण दिया था, दो बम उसके 150 मीटर के दायरे में  फटे थे, जबकि छह बम धमाके रैली स्थल के आस पास हुए थे। आखिरी बम दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर मोदी और भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के वरिष्ठ नेताओं के मंच संभालने से 20 मिनट पहले फटा था। साथ ही बाद में घटनास्थल के पास चार जिंदा बम मिले थे।